ब्रोकरेज की रडार पर ऑटो सेक्टर, निवेशकों के लिए चुने टॉप 5 स्टॉक्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks to Buy: इस हफ्ते हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा सेक्टर जो आने वाले समय में आपके मुनाफे को और रफ्तार दे सकता है. इस हफ्ते ब्रोकरेज के रडार पर रहा ऑटो सेक्टर.
Stocks to Buy: बाजार में अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. इस दौरान लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करती हैं और नतीजे के आधार पर स्टॉक में एक्शन देखने को मिलता है. इस हफ्ते हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा सेक्टर जो आने वाले समय में आपके मुनाफे को और रफ्तार दे सकता है. इस हफ्ते ब्रोकरेज के रडार पर रहा ऑटो सेक्टर. इसमें से हमने आपके लिए 5 शेयर, तो कौन से हैं वो स्टॉक जो आपको दमदार मुनाफा दिला सकता है.
1. Maruti
हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट की शुरुआत करते हैं ऑटो सेक्टर के दमदार स्टॉक से.. स्टॉक का नाम है मारुति. ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. खास बात ये है कि कंपनी ने टारगेट प्राइस 9110 रुपए से बढ़ाकर 9605 रुपए कर दिया है. इसके अलावा नोमुरा ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 8627 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
TRENDING NOW
2. Mahindra & Mahindra
अगला स्टॉक, जिस पर दांव खेल सकते हैं वो है महिंद्रा एंड महिंद्रा. ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 1034 रुपए से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1308 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने यहां खरीदारी की राय दी है और 1308 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 1050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और HSBC इस शेयर पर बुलिश है और टारगेट प्राइस दिया है 1350 रुपए.
3. Eicher Motors
तीसरा स्टॉक, जिसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं वो है आयशर मोटर्स. ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 3287 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा क्रेडिट सुईस ने भी यहां आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 3160 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
4. Bajaj Auto
अगला स्टॉक, जिसमें पैसा लगा सकते हैं वो है बजाज ऑटो. ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने यहां खरीदारी की राय दी है और 4461 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने यहां खरीदारी की राय दी है और 4200 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
5. Tata Motors
इस रिपोर्ट का आखिरी स्टॉक है टाटा मोटर्स. ये टाटा ग्रुप का दमदार स्टॉक है और हमेशा ब्रोकरेज की रडार पर रहता है. ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 508 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. नोमुरा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 471 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 530 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
11:02 AM IST