अनिल सिंघवी के साथ चुने 6 दमदार मिडकैप स्टॉक्स, मिलेगा बेहतरीन रिटर्न, शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं पैसा!
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Borosil Renewables, KEC International, SJVN, Sarda Energy, Ugar Sugar, Selan Exploration में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज भी शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में गिरावट में भी अगर निवेशक के तौर पर आप दमदार और सॉलिड स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं तो मिडकैप सेक्टर में पैसा लगा सकते हैं. शेयर बाजार की बात करें तो यहां मिडकैप सेगमेंट में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. हालांकि इस गिरावट में भी मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Borosil Renewables, KEC International, SJVN, Sarda Energy, Ugar Sugar, Selan Exploration में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता और आशीष कुकरेजा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हिमांशु गुप्ता की पसंद
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म - Selan Exploration
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Selan Exploration को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक यहां एक वी शेप रिकवरी देखने को मिल रही है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 250 रुपए का टारगेट दिया है. 140 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - Ugar Sugar
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Ugar Sugar को चुना है. एथेनॉल ब्लेंडिंग की वजह से शुगर स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 70-75 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 42 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए हिमांशु गुप्ता के 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2022
Short Term- Sarda Energy
Positional Term- Ugar Sugar
Long Term- Selan Exploration#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/QTsT7fZ0ea#SPLMidcapStocks #StocksToBuy @AnilSinghvi_ | @21Himanshugupta pic.twitter.com/0N8vnlsfSc
शॉर्ट टर्म - Sarda Energy
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने Sarda Energy को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 1020-1100 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
आशीष कुकरेजा की पसंद
लॉन्ग टर्म - SJVN
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट आशीष कुकरेजा ने SJVN को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी 2040 तक अपना विजन तैयार कर रखा है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 35-40 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं.
पोजिशनल - KEC International
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने KEC International को खरीदारी के लिए चुना है. आने वाले समय में कंपनी की ऑर्डर बुक 20 हजार करोड़ रुपए तक जा सकता है. यहां खरीदारी के लिए 600-650 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं.
🔸📊शॉर्ट टर्म,पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आशीष कुकरेजा के 3 बेहतरीन #Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2022
Short Term- Borosil Renewables
Positional Term- KEC International
Long Term- SJVN#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/QTsT7fZ0ea#SPLMidcapStocks #StocksToBuy @AnilSinghvi_ | @Ashishmuse pic.twitter.com/wwQPpxRDk7
शॉर्ट टर्म - Borosil Renewables
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Borosil Renewables को खरीदारी के लिए चुना है. सोलर पैनल के लिए ग्लास बनाने की लीडिंग कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 750 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:12 PM IST