इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से खाद्य तेलों में उछाल, तिलहनी बाजार में रही तेजी
विदेशों में तेजी के असर के चलते सोयाबीन की कीमतें 120 रुपये चढ़कर और 8,080 रुपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंचीं.
पिछले सप्ताह में सरसों दाना 4,500-4,520 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.
पिछले सप्ताह में सरसों दाना 4,500-4,520 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.
विदेशों से आयात होने वाले खाद्य तेल (Edible Oil) पर सरकार ने आयात शुल्क में इजाफा कर दिया था. सरकार के इस कदम से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. सरसों समेत मूंगफली, सोयाबीन, पामोलीन में मजबूती का रुख रहा.
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार और तेल तिलहन कीमतों के आयात शुल्क मूल्य के बढ़ने से पिछले सप्ताह में सरसों दाना 4,500-4,520 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.
मूंगफली दाना के भाव पिछले सप्ताह के 4,325-4,345 रुपये के मुकाबले 45 रुपये बढ़कर 4,370-4,390 रुपये क्विंटल पर जा पहुंचे. मूंगफली तेल का भाव 250 रुपये सुधरकर 10,500 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
विदेशों में तेजी के असर के चलते सोयाबीन की कीमतें 120 रुपये चढ़कर और 8,080 रुपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंचीं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला के भाव 200-200 रुपये के सुधार के साथ 8,550 रुपये और 7,850 रुपये क्विंटल पर बंद हुए.
03:38 PM IST