Expert Stocks: इन दमदार 6 मिडकैप शेयरों में बनेगा आपका पैसा, छोटी अवधि में मिलेगा बड़ा रिटर्न
Midcap Stocks: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 6 मिडकैप शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट मुदित गोयल और हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हेमांग जानी की पसंद
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म - Galaxy Surfactants
मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने यहां 3632 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक यहां निवेशकों को यहां 24 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. कंपनी के रेवेन्यू और मार्जिन अच्छे हैं.
पोजीशनल - IIFL Wealth
एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को 2200 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है और यहां इंवेस्टर्स को 27 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी ने अपना बिजनेस मॉडल बदला है, जिसका फायदा कंपनी को 2023 के बाद देखने को मिलेगा.
शॉर्ट टर्म - Devyani International
एक्सपर्ट हेमांग जानी ने शॉर्ट टर्म के लिए Devyani International को चुना है, एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 210 रुपए का टारगेट दिया है और 27 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
मुदित गोयल की पसंद
लॉन्ग टर्म - BEML
हाल ही में कंपनी के शेयर में करेक्शन देखने को मिला और बाद में बढ़िया बाउंस बैक भी देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट ने यहां 1800-1850 रुपए के 2 टारगेट प्राइस दिए हैं और 1550 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजीशनल - Vinyl Chemicals
पोजीशनल टर्म के तौर पर Vinyl Chemicals को खरीदारी के चुना है. कंपनी के शेयर में 5-5.5 फीसदी का ब्रेकआउट देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने यहां 360 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 290 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - NOCIL
एक्सपर्ट ने बताया कि बाजार में करेक्शन के बाद भी इस शेयर पर कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट ने यहां 250 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 222 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
02:57 PM IST