कल इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, कब और कहां लगाएं पैसा, जानें अनिल सिंघवी की राय
बाजार में कल कहां दिखेगा एक्शन, किन शेयरों मे ंहोगी कमाई, कहां रखनी चाहिए आपको नजर. इन सभी सवालो ंके साथ बाजार आज और कल में ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी करती है काम.
बाजार में गुरुवार को शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट का दौर रहा.
बाजार में गुरुवार को शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट का दौर रहा.
बाजार में कल कहां दिखेगा एक्शन, किन शेयरों मे ंहोगी कमाई, कहां रखनी चाहिए आपको नजर. इन सभी सवालो ंके साथ बाजार आज और कल में ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी करती है काम. बाजार में गुरुवार को शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट का दौर रहा. सेंसेक्स में 284.84 गिरकर 40913.82 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 12035.80 के आंकड़ों पर रहा. अब कल के लिए आपकी प्लानिंग कैसी होनी चाहिए. आइये जानते हैं...
अनिल सिंघवी की बाजार पर स्ट्रैटेजी
- जनवरी सीरीज की एक्सपायरी अच्छी नहीं हुई.
- ग्लोबल बाजार कमजोर है.
- विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं.
- निफ्टी के लिए 12000 अहम सपोर्ट लेवल.
- निफ्टी बैंक के लिए 30500 अहम सपोर्ट लेवल.
- ग्लोबल बाजारों में तेजी आई तो कल बाजार में तेजी दिखेगी.
कल के लिए स्ट्रैटेजी
- कल का दिन काफी अहम.
- किसी भी स्ट्रैटेजी बनाने की जल्दबाजी ना करें.
- सेक्टर और शेयरों में जोरदार एक्शन दिखेगा.
- जब दुविधा हो तो ट्रेड नहीं लेना चाहिए.
- निवेशकों के लिए कोई चिंता नहीं.
- नए निवेश के लिए बजट का इंतजार करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI-कोटक बैंक में बनी सहमति
- प्रोमोटर शेयरहोल्डिंग मामले में सहमति बनी.
- हिस्सा बिक्री मामले पर बॉम्बे HC से बैंक ने अर्जी वापस ली.
- प्रोमोटर वोटिंग राइट मार्च तक 20% पर सीमित रहेगा.
- 1 अप्रैल के बाद वोटिंग राइट घटकर 15% होगी.
- RBI से अंतिम मंजूरी के 6 महीने में शेयरहोल्डिंग 26% करनी होगी
क्या था पूरा मामला?
- कोटक बैंक के प्रोमोटर की हिस्सा घटाने की योजना थी.
- नॉन कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर के जरिए थी बेचने की योजना.
- दिसंबर अंत तक प्रोमोटर को घटानी थी हिस्सेदारी.
- हिस्सेदारी 30% से घटाकर 20% करनी है.
- फिलहाल प्रोमोटर की बैंक में 29.96% हिस्सेदारी.
RBI के सवाल
- RBI ने हिस्सा घटाने के तरीके पर उठाए सवाल.
- हिस्सा घटाने के तरीके को बताया था गलत.
- हिस्सा घटने से प्रोमोटर्स के वोटिंग राइट्स पर असर नहीं पड़ेगा.
टाटा मोटर्स: दिसंबर तिमाही (YoY)
- मुनाफा - 1738 vs -26992 -106.4% 990
- रेवेन्यू - 71676 vs 76916 -6.8% 74381
- EBITDA - 7393 vs 6126 20.7% 8324
- मार्जिन - 10.3% vs 8.0% 11.20%
- एडजस्टड PAT 1738 vs -845
SBI: दिसंबर तिमाही अनुमान
Q3FY20E vs Q3FY19 % Change(YoY)
- मुनाफा - 7200 vs 3955 82%
- NII 24740 vs 22691 9%
- प्रोविजनिंग 4960 vs 6010 -17% (YoY)
- प्रोविजनिंग 4960 vs 13140 -62% (QoQ)
- ग्रॉस NPA 6.7% vs 7.2% (QoQ)
SBI: दिसंबर तिमाही अनुमान
- अच्छे नतीजों की उम्मीद, ग्रॉस NPA में कमी का अनुमान
- प्रोविजनिंग में कमी से मुनाफे को सहारा संभव
- एस्सार स्टील से `12000Cr और रुचि सोया से `800Cr की रिकवरी
- DHFL में एक्सपोजर और रिजॉल्यूशन प्रक्रिया पर कमेंट्री अहम
ITC: दिसंबर तिमाही अनुमान
- मुनाफा- 3870 Vs 3209 Up 20%
- रेवेन्यू: 11940 Vs 11228 Up 6%
- EBITDA 4627 Vs 4326 Up 7%
- मार्जिन 38.7% Vs 38.5%
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ITC: दिसंबर तिमाही अनुमान
- सिगरेट की बिक्री में सुस्ती और मार्केट शेयर में कमी की आशंका.
- सिगरेट कारोबार में बड़े बेस से भी कम ग्रोथ की आशंका.
- तंबाखू पत्तों की कीमतें बढ़ने से EBITDA में ज्यादा बढ़त संभव.
- FMCG, होटल और पेपर कारोबार से आय और मार्जिन को सहारा.
- टैक्स घटने से मुनाफे को सहारा मिलने का अनुमान.
08:48 PM IST