TCS, Bajaj Finance रहे टॉप गेनर; जानें Top-10 कंपनियों का नया मार्केट कैप क्या हो गया
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 167 अंकों का मामूली उछाल रहा. TCS, Bajaj Finance का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा. जानिए टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में किस तरह बदलाव आया.
देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में पांच का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 86,234.73 करोड़ रुपए बढ़ गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे अधिक लाभ में रही. टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई.
TCS का मार्केट कैप 32730 करोड़ रुपए बढ़ा
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 167.22 अंक या 0.25 फीसदी चढ़ गया. इस दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 32,730.22 करोड़ रुपए बढ़कर 13,24,649.78 करोड़ रुपए हो गया. बजाज फाइनेंस ने 21,697.96 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 4,94,884.37 करोड़ रुपए हो गया.
Infosys का मार्केट कैप 18058 करोड़ रुपए बढ़ा
इंफोसिस का मूल्यांकन 18,057.94 करोड़ रुपए बढ़कर 6,13,655.04 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,730.16 करोड़ रुपए बढ़कर 5,87,104.12 करोड़ रुपए हो गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,018.45 करोड़ रुपए बढ़कर 11,63,164.31 करोड़ रुपए हो गया.
Reliance का मार्केट कैप 19336 करोड़ रुपए घटा
TRENDING NOW
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 19,336.49 करोड़ रुपए घटकर 15,68,216.88 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 4,671.54 करोड़ रुपए घटकर 6,62,057.43 करोड़ रुपए रह गया. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही.
SBI का मार्केट कैप 4105 करोड़ रुपए घटा
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,105.33 करोड़ रुपए घटकर 5,30,211.19 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,743.6 करोड़ रुपए घटकर 5,51,463.84 करोड़ रुपए रह गया. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 196.19 करोड़ रुपए घटकर 5,19,082.95 करोड़ रुपए रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:56 PM IST