Stocks in News: बाजार में पैसा लगाने से पहले जानें खबरों वाले शेयर, इन ट्रिगर्स से शेयरों में दिखेगा उछाल
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार किस करवट खुलेंगे, इस पर सभी निवेशकों की नजर रहेगी. बाजार खुलने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से भारी गिरावट के संकेत मिले हैं. डाओ और नैस्डेक जमकर टूटे हैं और लाल निशान के साथ बंद हुए तो वहीं यूरोप के बाजार भी 2.5 फीसदी तक लुढ़के हैं. इसके अलावा SGX Nifty भी भारी गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस करवट खुलेंगे, इस पर सभी निवेशकों की नजर रहेगी. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Bajaj Auto के शेयर पर नजर रहेगी. आज कंपनी की बोर्ड बैठक है और यहां बायबैक पर विचार किया जाएगा.
PNB Housing Finance के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज फंड जुटाने के लिए कंपनी की बोर्ड बैठक है.
Eureka Forbes के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज से कंपनी का ओपन ऑफर खुल जाएगा.
Havells India, Indian Bank, R Systems के शेयर मे एक्शन देखन को मिल सकता है. आज डिविडेंड की एक्स डेट है.
Torrent Pharma के शेयर पर नजर रहेगी. स्काई पावर को 416 करोड़ रुपए में खरीदा गया है.
🔰📊Bajaj Auto, PNB Housing Finance, Eureka Forbes और ZOMATO समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/wqgQAGlzAK
Zomato के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. शिकायत दूर करने का मैकेनिज्म बनाने का आदेश कंपनी को दिया गया है.
Dynamics System and Solutions lTd के शेयर पर में एक्शन देखने को मिल सकता है. एयर बस से ऑर्डर जीता है.
WPIL Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पश्चिम बंगाल सरकार से 430 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
Arther Industries के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. SBI MF ने 0.26 फीसदी हिस्सा खरीदा है.
Capri Global के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. LIC ने 2.016 फीसदी हिस्सा खरीदा है.
Delta Corp के शेयर पर नजर रहेगी. HDFC MF ने 2.15 फीसदी हिस्सा खरीदा है.
09:13 AM IST