Stocks in News: खबरों के दम पर किन शेयरों में आज दिखेगा एक्शन, पैसा लगाने से पहले देखें लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे दमदार ट्रिगर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
CEAT, Tata Communication की आज फाइनल डिविडेंड को लेकर एक्स डेट है. दोनों शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है.
Bajaj Auto के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बायबैक के प्रस्ताव पर 14 जून को बोर्ड की बैठक है.
Dr Reddys के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सब्सिडियरी ने ओलेमा फार्मा से करार किया है. काम शुरू होने पर कंपनी को 37 डॉलर करोड़ रुपए मिलेंगे.
⚡️🌟आज Bajaj Auto, DR Reddy, Biocon, Wockhardt के साथ और कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StockMarketindia pic.twitter.com/1OnzBykVsl
Biocon, Wockhardt के शेयर पर नजर रहेगी. इंसुलिन की एक शीशी पर दवा कंपनियों को 10 डॉलर का खर्च है. इंसुलिन की कीमत को कम करने के लिए लड़ रहे हैं.
IIFL Finance के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. IIFL होम फाइनेंस में हिस्सा लेगी अबुधाबी इनवेस्ट.
Welspun Ent के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. Actis Highway Infra को 6000 करोड़ रुपए बेचेगी.
HDFC Bank के शेयर पर भी नजर रहेगी. रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी है.
08:00 AM IST