Ashok Leyland के शेयर को आज अनिल सिंघवी ने दी इस लेवल पर बेचने की सलाह
Stock Market:शेयर बाजार में आज ऑटो शेयर दबाव में रह सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अशोक लेलैंड के लिए बिकवाली की सलाह दी है.
कंपनी उत्तराखंड में स्थित पंतनगर प्लांट को कुछ समय के लिए बंद कर रही है. (जी बिजनेस)
कंपनी उत्तराखंड में स्थित पंतनगर प्लांट को कुछ समय के लिए बंद कर रही है. (जी बिजनेस)
शेयर बाजार में आज ऑटो शेयर दबाव में रह सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अशोक लेलैंड के लिए बिकवाली की सलाह दी है. उनका कहना है कि आज शेयर बाजार में ऑटो कंपनियों के शेयर में कमजोरी देखी जा सकती है. इसी क्रम में अशोक लेलैंड को लेकर उनका कहना है कि आप इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 85 रुपये के आस-पास रख लीजिए.
सिंघवी कहते हैं कि आज जेफरीज की रिपोर्ट भी है. इसमें उन्होंने 75 रुपये का टार्गेट दिया है. आप इसे 85 का स्टॉप लॉस रखकर बेच सकते हैं. बात अगर नीचे की तरफ देखने की की जाए तो आप 80 और 79 दो टार्गेट रख सकते हैं. ये ज्यादा बड़े टार्गेट नहीं है. अशोक लेलैंड से जुड़ी कुछ खबरें भी हैं जो आने वाले समय में इसके शेयर पर निगटिव असर डाल सकता है.
#AajKaHero | जानिए आज किन लेवल्स पर अनिल सिंघवी ने दी अशोक लेलैंड को बेचने की राय।@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/HW4s3BLLsk
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 16, 2019
अशोक लेलैंड को लेकर जेफरीज का कहना है कि फेयर वैल्यू 75 की देखने को मिल सकती है. साथ ही जेफरीज ने इसके लिए अंडर परफॉर्म रेटिंग दी है. कंपनी उत्तराखंड में स्थित पंतनगर प्लांट को कुछ समय के लिए बंद कर रही है. इन सब का यहां पर निगेटिव असर देखने को मिलेगा.
11:13 AM IST