Stocks in News: तिमाही नतीजों और खबरों का इन शेयरों पर पड़ेगा असर, दांव लगाने से पहले देखें लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
Dalmia Bharat ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि मार्जिन और मुनाफा में गिरावट है लेकिन अनुमान से कम गिरावट है.
SRF ने भी अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में 36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं मुनाफा और मार्जिन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
GNFC के नतीजे भी अच्छे हैं. कंपनी की कंसो आय, कंसो मुनाफा और मार्जिन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Craftsman Automation के नतीजे अच्छे हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
🔅आज Ashok Leyland, Asian Paints, Vodafone Idea, Ajanta Pharma और Vedanta समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2022
LIC का IPO कितना भरा?
किन कंपनियों के आएं नतीजे?📊
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
📈बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स? जानिए #StockInNews में
@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/J43Hq3CKYl
Godrej Agrovet के नतीजे अच्छे हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा मार्जिन में भी तेजी है.
KEI Industries के नतीजे अच्छे हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
Borosil Ltd के नतीजे भी अच्छे हैं. कंपनी के मुनाफे में 90 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है और आय में 19 फीसदी का उछाल है.
Asian Paints, Cipla, Gujarat Gas, Mahanagar Gas, Polycab India, Vodafone, Torrent Power समेत कई कंपनियों के नतीजे आज आएंगे.
Prudent Corporate Advisory IPO आज से खुलेगा और 12 मई तक यहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं.
LIC IPO बंद हो चुका है. इसका इश्यू 2.95 गुना भरकर बंद हुआ है. दिपम सचिव ने बयान दिया है कि यहां अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद है.
Vedanta के शेयर पर नजर रहेगी. वेदांता और जाम्बिया सरकार के बीच विवाद सुलझ गया है.
SCI के शेयर पर नजर रहेगी. डीमर्जर प्लान में संशोधन को मंजूरी मिल गई है.
07:42 AM IST