Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो स्टॉक में बनेगा दमदार मुनाफा! Q4 के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 247% मिला रिटर्न
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Ltd) पर ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने खरीदारी की सलाह दी है. मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज इस टेक्सटाइल सेक्टर के शेयर पर बुलिश है.
Ashish Kacholia Portfolio: बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Ltd) पर ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने खरीदारी की सलाह दी है. मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज इस टेक्सटाइल सेक्टर के शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल अनिश्चितता के बीच कंपनी की परफॉर्मेंस मजबूत रही है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को करीब 247 फीसदी का रिटर्न मिला है.
Faze Three: 405 रुपये टारगेट
दमदार अर्निंग्स के बाद ICICI डायरेक्ट ने फेज थ्री लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी ने 12 महीने के नजरिए से स्टॉक पर 405 रुपये का टारगेट दिया है. 25 मई 2022 को शेयर का भाव 323 रुपये रहा. इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
बता दें, होम टेक्सटाइल सेक्टर में फेज थ्री यूनिक प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल भी यूनिक है. बेड शीट, टॉवेल्स के अलावा कंपनी मल्टीपल होम टेक्सटाइल कैटेगरी के प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है. बॉथमैट्स और रग्स में कंपनी का बड़ा रोल है. करीब 80 फीसदी रेवेन्यू इस सेगमेंट से है. कंपनी के कुल रेवेन्यू में यूएस, यूके/यूरोप रीज का करीब 90 फीसदी हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या करें निवेशक?
ICICI डायरेक्ट का कहना है कि बीते पांच साल के दौरान फेज थ्री लिमिटेड की बेहतर फाइनेंशियल परफाॅर्मेंस के चलते कंपनी में शेयर प्राइस में तेजी देखी गई है. इस अवधि में करीब 27 फीसदी CAGR ग्रोथ रही है. कॉटन/पालीएस्टर यार्न की कीमतों में बढ़ोतरी नियर टर्म में कंपनी के लिए चैलेंज है. लेकिन, सस्टेनेबल लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए पर्याप्त अवसर हैं. ब्रोकरेज ने रिवाइज्ड टारगेट के साथ शेयर पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 405 रुपये (वैल्युएशन 13x FY24E EPS) है.
Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो में 34 शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में 34 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. फेज थ्री लिमिटेड में कचोलिया की 4.7 फीसदी होल्डिंग (1,133,856 इक्विटी शेयर) है. कचोलिया के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 25 मई 2022 को नेटवर्थ 1,948.7 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:53 PM IST