अनिल सिंघवी से जानिए आज कहां बनेंगे कमाई के मौके, निफ्टी में कहां होगा एक्शन?
शेयर बाजार में पैसा कमाना आसान नहीं लेकिन, अगर फोकस सही हो तो मुश्किल भी नहीं है. इसके लिए जरूरी है कि आप कल के बाजार की तैयारी आज ही कर लें.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए आपको कल कहां कमाई करनी है.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए आपको कल कहां कमाई करनी है.
शेयर बाजार में पैसा कमाना आसान नहीं लेकिन, अगर फोकस सही हो तो मुश्किल भी नहीं है. इसके लिए जरूरी है कि आप आज बाजार ओपन होने से पहले की तैयारी कर लें. बाजार में आज कहां एक्शन होगा? कौन से शेयर में आपको कमाई के मौके मिलेंगे? निफ्टी को लेकर स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब आपको जानने चाहिए. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए आपको आज कहां कमाई करनी है. साथ ही अनिल सिंघवी की निफ्टी और निफ्टी बैंक पर स्ट्रैटेजी क्या है.
अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
- निफ्टी: 11875 के नीचे नई कमजोरी आएगी.
- निफ्टी: 12100 के पार नई तेजी देखने को मिलेगी.
- निफ्टी बैंक: 31000 के नीचे नई कमजोरी आएगी.
- निफ्टी बैंक: 31700 के पार टिकने के बाद नई खरीदारी आएगी.
कल के लिए आज ही करें तैयारी
12 दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम (UK) में चुनाव होना है. UK के चुनाव का भारत पर कैसा असर होगा? किसकी जीत भारत के लिए फायदेमंद? और निवेशकों को कहां फोकस रखना चाहिए. पोल्स के मुताबिक, बोरिस जॉनसन 10% से आगे चल रहे हैं. बोरिस जॉनसन का 31 जनवरी 2020 तक BREXIT लागू करने का वादा है. बोरिस जॉनसन इमिग्रेशन पर भी सख्त प्रतिबंध लगाएंगे. बाजार का मानना है कि बोरिस जॉनसन का PM बनना भारत के लिए बेहतर है. लेबर पार्टी के जेरेमी कोर्बिन का नई BREXIT डील की मांग करने का वादा है. ब्रिटेन में BREXIT के लिए नया जनमत संग्रह भी संभव है. कोर्बिन ने कुछ इंडस्ट्री के राष्ट्रीयकरण की भी मांग की है. कोर्बिन का कंपनियों, अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने का चुनावी वादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किन शेयरों पर आपको रखनी चाहिए नजर?
टाटा ग्रुप
UK में बड़ा कारोबार
कंपनी यूरोप/UK से आय में हिस्सा
टाटा एलेक्सी 50%
टाटा स्टील 55.5%
टाटा मोटर्स 32.8%
TCS 26.8%
टाटा कम्युनिकेशंस 8%
IT सेक्टर
कंपनी यूरोप/UK से आय में हिस्सा
मास्टेक 75%
फर्स्टसोर्स 42%
HCL टेक 31.2%
टेक महिंद्रा 29.8%
इंफोसिस 23%
माइंडट्री 24.5%
यहां देखिए बाजार आज और कल
LIVE | #BazaarAajAurKal में @AnilSinghvi_ के साथ देखिए आज के बाजार का पूरा एक्शन और जानें कल कहां बनेंगे कमाई के मौके? https://t.co/bkZAySKNeJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2019
ऑटो सेक्टर
कंपनी यूरोप/UK से आय में हिस्सा
मदरसन सुमी 72%
भारत फोर्ज 30%
अपोलो टायर्स 30%
MM फोर्जिंग्स 30%
इगरशी मोटर्स 30%
फार्मा सेक्टर
कंपनी यूरोप/UK से आय में हिस्सा
सिक्वेंट साइंटिफिक 53%
न्यूलैंड लैब्स 47%
डिवीज लैब 43%
मार्कसंस फार्मा 41%
वॉकहार्ट 34%
अरविंदो फार्मा 31%
08:15 AM IST