मार्केट गुरु Anil Singhvi की इंट्राडे Strategy, कहा - Mid-Smallcap stocks में खरीदारी लौटने के संकेत
घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सपाट ट्रेड देखने को मिल सकते हैं. ग्लोबल संकेत न्यूट्रल है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट न्यूट्रल है. जबकि ट्रेंड पॉजिटिव है.
घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सपाट ट्रेड देखने को मिल सकते हैं. ग्लोबल संकेत न्यूट्रल है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट न्यूट्रल है. जबकि ट्रेंड पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी लौटने के संकेत हैं. हालांकि, निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो चिंता की बात है. जबकि निफ्टी 18900, बैंक निफ्टी 44100 के ऊपर टिके तो होगी बढ़िया तेजी.
आज की स्ट्रैटेजी
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी लौटने के संकेत
FIIs ने कैश में बिकवाली धीमी की, स्टॉक फ्यूचर्स में अच्छी खरीदारी
ग्लोबल बाजारों से अब भी सुस्ती के संकेत
निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो चिंता की बात
निफ्टी 18900, बैंक निफ्टी 44100 के ऊपर टिके तो होगी बढ़िया तेजी
आज के लिए अहम संकेत
Global: न्यूट्रल
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Nifty support zone 18635-18665, below that 18550-18600 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18755-18800, Above that 18825-18875 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty Support zone 43450-43550, Below that 43200-43350 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43775-43875, Above that 43925-44075 Strong Sell zone
FII Long: 53% Vs 53%
Nifty PCR = 0.93 vs 0.93
Bank Nifty PCR = 0.84 vs 0.88
INDIA VIX, up 1.42% @ 11.40
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18550
Bank Nifty Intraday 43350 n Closing SL 43450
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18900
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44100
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty
SL 18550 Tgt 18720, 18755, 18775, 18800, 18825, 18850, 18875
Sell Nifty in 18775-18875 range , SL 18925, Tgt 18750, 18720, 18690, 18660, 18635, 18600
27th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 27, 2023
Zee Business LIVE- https://t.co/Gkdt9BDhWr pic.twitter.com/32zZqeVMXD
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43350-43500 range
SL 43200, Tgt 43550, 43625, 43675, 43725, 43775, 43825
Agressive Traders Buy Bank Nifty
Strict SL 43475, Tgt 43725, 43775, 43825, 43875, 43925, 43975, 44025
Agressive Traders Sell Bank Nifty in 43825-43975 range
Strict SL 44100, Tgt 43775, 43725, 43675, 43625, 43550, 43500
F&O BAN
New in BAN : None
Already in Ban : HINDCOPPER , RBLBANK
Out 0f Ban : HAL , L&TFH , PNB
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:57 AM IST