Anil Singhvi Strategy: आज से खुल रहा अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ, जानिए बाजार का सपोर्ट कहां है
Anil Singhvi Strategy: आज बजाज फाइनेंस और वेदांता लिमिटेड का रिजल्ट आएंगे. अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ खुल रहा है. ग्लोबल सेंटिमेंट पॉजिटिव है. मार्केट गुरु से जानिए कि आज कमाई की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
Anil Singhvi Strategy: डाओ जोन्स 2 दिन में 215 अंक चढ़ा. Tata Motors, बजाज ऑटो समेत कई कंपनियों ने शानदार रिजल्ट प्रस्तुत किए. आज बजाज फाइनेंस और वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ (Adani Enterprises FPO) आज से खुल रहा है. ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार का सपोर्ट कहां है, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी
बाजार का ओवरऑल हाल
Global: Positive
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Positive
Sentiment: Neutral
Trend: Positive
निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
Nifty support zone 17800-17850, Below that 17675-17750 Strong Buy zone
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Nifty higher zone 17975-18025, Above that 18050-18125 Strong Sell zone
Bank Nifty support zone 41550-41650, Below that 41300-41425 Strong Support zone
Bank Nifty higher zone 41875-41950, Above that 42025-42175 Strong Sell zone
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
#Nifty #BankNifty #AnilSinghvi #StockMarket
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/VL1lzvOgBH pic.twitter.com/21DE0S11wG
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday SL 17750 n Closing SL 17850
Bank Nifty Intraday n Closing SL 41500
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18125
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42200
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty:
SL 17750 Tgt 17950, 17975, 18000, 18025, 18050, 18100
Aggressive Traders Sell Nifty in 18050-18125 range:
Strict SL 18200 Tgt 18000, 17975, 17950, 17900, 17850
नई पोजिशन
Aggressive Traders Buy BankNifty:
Strict SL 41500 Tgt 41725, 41825, 41875, 41950, 42025, 42100
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 42000-42200 range:
Strict SL 42300 Tgt 41950, 41875, 41825, 41725, 41650, 41550
No Stocks in F&O Ban
Stock Of The Day:
Dixon Technology:
बेचने की राय, बड़ी गिरावट संभव
खराब नतीजे, 4 तिमाहियों से गाइडेंस में कमी
Bajaj Auto:
शानदार नतीजे, दौड़ लगाने को तैयार
निवेशकों के लिए टारगेट `4000
Tata Motor:
शानदार नतीजे
नतीजों से पहले रहा मजबूत, थोड़ी और तेजी की संभावना
Cipla:
नतीजे कमजोर, लेकिन कॉनकॉल अच्छी
कोर बिजनेस मजबूत, रिकवरी की संभावना
Ceat:
दमदार नतीजे, मजबूत कैश फ्लो
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST