Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, मार्केट गुरु से जानिए आज के लिए निफ्टी का सपोर्ट
Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन बाजार का सेंटिमेंट निगेटिव है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां सपोर्ट है.
Anil Singhvi Strategy: बीते हफ्ते बाजार में भारी बिकवाली दिखाई दी. सेंसेक्स करीब 1500 अंक फिसला. अमेरिकी बाजार रिबाउंड किया और डाओ जोन्स 175 अंक चढ़कर बंद हुआ. कच्चे तेल में 4 फीसदी की तेजी आई और यह 84 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. सुवेन फार्मा में एडवेंट बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इधर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने चीन, जापान समेत 5 देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है. ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव है, लेकिन विदेशी निवेशक निगेटिव हैं. इन परिस्थितियों में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए कि आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां सपोर्ट है और निवेश की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- पॉजिटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- निगेटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
IB Housing Fin पहले से बैन में है.
बैन में किसी को शामिल नहीं किया गया है.
बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
📢#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/N3VCbe6z3z pic.twitter.com/f2dUWDKHeg
Radiant Cash Management IPO
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हाई रिस्क टेकिंग इन्वेस्टर्स लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.
लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह होगी.
पॉजिटिव क्या है?
प्रमोटर्स अनुभवी हैं.
फाइनेंशियल मजबूत है.
निगेटिव क्या है?
डिजिटाइजेशन की मदद से ग्रोथ को धक्का लग सकता है.
वैल्युएशन ठीक-ठाक है, सस्ता नहीं है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां सपोर्ट है?
Nifty support zone 17650-17725, Below that 17525-17575 Strong Buy zone
Nifty higher zone 17850-17925, Above that 17975-18050 Strong Sell zone
Bank Nifty support zone 41300-41475, Below that 41125-41250 Strong Support zone
Bank Nifty higher zone 41850-41950, Above that 42225-42375 Strong Sell zone
Nifty support levels 17775, 17725, 17650, 17575, 17525
Nifty higher levels 17850, 17900, 17925, 17975, 18050, 18125
Bank Nifty support levels 41600, 41475, 41425, 41300, 41250, 41125, 41025, 40850
Bank Nifty higher levels 41775, 41850, 41950, 42075, 42150, 42225, 42300, 42375
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 17700
Bank Nifty Intraday n Closing SL 41450
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18050
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42250
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty:
SL 17700 Tgt 17850, 17900, 17925, 17975, 18050, 18125
Sell Nifty in 18000-18125 range:
SL 18250 Tgt 17925, 17900, 17850, 17800, 17775
नई पोजिशन के लिए
Buy BankNifty:
SL 41450 Tgt 41775, 41850, 41950, 42075, 42150, 42225, 42300, 42375
Sell Bank Nifty in 42225-42375 range:
SL 42650 Tgt 42150, 42075, 41950, 41850, 41775, 41675, 41600
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST