Anil Singhvi Strategy: अमेरिका में महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर, मार्केट गुरु से जानिए आज कहां है निफ्टी का सपोर्ट
Anil Singhvi Strategy: अमेरिका में महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर है. आज फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट का ऐलान करेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां सपोर्ट है.
Anil Singhvi Strategy: अमेरिका में महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर है. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे छह महीने के निचले स्तर पर है. कच्चे तेल में 3 फीसदी की तेजी है और यह 80 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले डाओ जोन्स 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां सपोर्ट है और निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल हाल
FII- न्यूट्रल
DII- न्यूट्रल
फ्यूचर एंड ऑप्शन - न्यूट्रल
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/v9B8u33Uck pic.twitter.com/Ju9qGpfDc7
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
पंजाब नेशनल बैंक को बैन से बाहर किया गया है.
GNFC, BHEL, Delta Corp पहले से बैन में है.
बैन में किसी को शामिल नहीं किया गया है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Maintain Longs with Stop loss of 18450 and 43500 on Nifty and BankNifty on closing basis
KeepTarget 18900-19000 on Nifty and 45000 on BankNifty
Nifty support zone 18500-18550
Nifty higher zone 18650-18700, Above that 18725-18800 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 43700-43775, Below that 43500-43650 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44400-43500
Nifty support levels 18575, 18550, 18525, 18500, 18450
Nifty higher levels 18650, 18700, 18725, 18775, 18800, 18875
Bank Nifty support levels 43850, 43775, 43700, 43650, 43600, 43500
Bank Nifty higher levels 44150, 44250, 44375, 44450
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday SL 43700 n Closing SL 43500
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18725
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44050
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी खरीदें.
SL 18450 Tgt 18650, 18700, 18725, 18775, 18800, 18875
Aggressive Traders Buy Nifty:
Strict SL 18400 Tgt 18525, 18550, 18575, 18600, 18650, 18700
Sell Nifty in 18725-18825 range:
SL 18900 Tgt 18650, 18610, 18575, 18550, 18525, 18500
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 43650-43775 के दायरे में खरीदें.
SL 43500 Tgt 43850, 43950, 44000
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 43700 Tgt 44150, 44250, 44375, 44450
Aggressive Traders Sell Bank Nifty near 44500:
Strict SL 44600 Tgt up to 44000
Zee Business लाइव टीवी
09:03 AM IST