Anil Singhvi Market Strategy: शेयर बाजार नई तेजी को तैयार, टेक्निकली मजबूत बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और निवेशक?
Anil Singhvi Market Strategy: अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs और घरेलू फंड्स का बड़ा पैसा बाजार में लगने को तैयार हैं. फेड मीटिंग का इंतजार कर रहे रिटेल और बड़े निवेशक अब पैसा डालेंगे. ट्रेडर्स और निवेशकों को इस बाजार में अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होगा.
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (20 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत आ रहे हैं. US Federal Reserve Bank की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए. भारतीय बाजार भी रिकॉर्ड हाई के पास ही हैं. हालांकि, कल थोड़ी बिकवाली भी आई थी, लेकिन बड़ा इवेंट होने के बाद इसका रिस्क खत्म हो गया है. अब घरेलू बाजार अच्छी तेजी के लिए तैयार हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs और घरेलू फंड्स का बड़ा पैसा बाजार में लगने को तैयार हैं. फेड मीटिंग का इंतजार कर रहे रिटेल और बड़े निवेशक अब पैसा डालेंगे. ट्रेडर्स और निवेशकों को इस बाजार में अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होगा. साथ ही आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर निफ्टी-बैंक निफ्टी पर कैसी ट्रेडिंग करनी है, इसके लिए भी नीचे लेवल्स चेक कर सकते हैं.
कल क्यों गिरे बाजार?
- सुबह-सुबह सब तेजी में आ गए
- FOMO वाली Buying होने के बाद आई बिकवाली
- Voda Idea, Indus Tower और कुछ PSU शेयरों ने बिगाड़ा मूड
- निफ्टी, बैंक निफ्टी में तो तेजी ही रही
क्या तेजी की वापसी होगी?
- मंदी आई ही कहां, हम तेजी में ही हैं
- छोटे-मोटे झटके लगते रहेंगे, डरें नहीं
- Stoploss बढ़ाते रहें और पोजीशन Hold करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EDITOR’s TAKE:
- हमारे बाजार अच्छी तेजी के लिए तैयार
- ग्लोबल संकेत दमदार
- FIIs और घरेलू फंड्स का बड़ा पैसा बाजार में लगने को तैयार
- फेड मीटिंग का इंतजार कर रहे रिटेल और बड़े निवेशक अब पैसा डालेंगे
- टेक्निकली बाजार बहुत मजबूत
- बाजार बढ़ने की स्पीड एकदम परफेक्ट
- तेजी के साथ हर दिन करेक्शन भी
- बाजार में परफेक्ट सेक्टर रोटेशन
क्या करें ट्रेडर्स?
- बड़ी इवेंट की रिस्क हुई खत्म
- बड़े ट्रेंड के साथ रहें… बड़ा ट्रेंड है तेजी का
- पहले सपोर्ट लेवल से ही खरीदारी करें
- Stoploss बढ़ाते चलें, तेजी की पोजीशन Hold करें
- Dow, S&P के फिर से हाई बनाने से तेजी का कन्फर्मेशन आया
क्या करें इन्वेस्टर्स?
- अपने पसंदीदा शेयरों में खरीदारी करें
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी हैं अच्छे मौके
- जब तक 24750 के ऊपर हैं तब तक चिंता नहीं
- सब कुछ बेच देना है या नहीं ये दिसंबर या जनवरी में तय करेंगे
क्या हुआ Voda Idea में?
- सुप्रीम कोर्ट ने AGR मामले में याचिका खारिज की
- कंपनी चाहती थी कि AGR बकाया फिर से कैलकुलेट हो
- सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया इनकार
- अब कंपनी को पूरा बकाया AGR चुकाना होगा
Voda Idea में अब क्या करें?
- कंपनी को `30-40 हजार करोड़ राहत की थी उम्मीद
- प्रति शेयर `5-6 का हो सकता था फायदा
- बाजार ने इसे ही एडजस्ट किया
- 30 अगस्त की सुनवाई के दिन से ही शेयर लगातार गिरा
- किसी को तो अंदाजा था फैसला कंपनी के पक्ष में नहीं आएगा
- गोल्डमैन ने भी `2.5 के साथ बिकवाली की दी थी राय
- AGR की वजह से बनी तेजी खत्म
- शेयर अब `11 के FPO प्राइज के नीचे आया
- यहां से कंपनी के परफॉर्मेंस पर शेयर की चाल करेगी निर्भर
- FPO इन्वेस्टर्स को अब नुकसान शुरू
- फिलहाल निवेशक HOLD करें, पैसा बनने में अब थोड़ा लंबा समय लगेगा
- कभी खबरों और रेगुलेटरी समस्या से किसी-किसी शेयर में आ सकती है दिक्कत
- कुल निवेश में आपको होगा मुनाफा
आज के लिए अहम स्तर
Global: Positive
FII: Neutral
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25300-25375 support zone, Below that 25200-25275 strong Buy zone
Nifty 25475-25575 higher zone, Above 25625 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 52750-52850 support zone, Below that 52425-52575 strong Buy zone
Bank Nifty 53175-53350 higher zone, Above 53500 Nifty in Blue Sky zone
FIIs Long position at 68% Vs 69%
Nifty PCR at 1.26 Vs 1.13
Bank Nifty PCR at 0.93 Vs 0.99
INDIA VIX down by 7% at 12.47
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25275
Bank Nifty Intraday n Closing SL 52700
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25525
Bank Nifty Intraday SL 53400 n Closing SL 53050
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 25300-25375:
SL 25200 Tgt 25415, 25440, 25475, 25525, 25575
Aggressive Traders Sell Nifty in 25500-25600 range:
Strict SL 25650 Tgt 25450, 25420, 25380, 25335, 25300
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 52750-52850:
SL 52650 Tgt 52950, 53025, 53100, 53175, 53350
Aggressive Traders Sell Bank Nifty if it breaks 52700:
Strict SL 53050 Tgt 52575, 52500, 52425, 52350, 52275, 52200
12 Stocks in F&O Ban:
3 New In Ban: Chambal Fert, NALCO, SAIL
Out Of Ban: Balrampur Chini
9 Already In Ban: OFSS, Biocon, PNB, LIC Hsg Fin, Birla Soft, GNFC, Granules, Aarti Ind, RBL Bank
08:37 AM IST