अनिल सिंघवी ने दे दिया कमाई का मंत्र, जान लीजिए कब, कहां और कितना पैसा लगाना है
ट्रेडर्स के लिए स्ट्रैटेजी अलग है. निवेशकों के लिए स्ट्रैटेजी अलग है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशक और ट्रेडर्स दोनों के लिए रणनीति तैयार की है.
अब बाजार के गिरने का अंदाजा लगाना है. निफ्टी के तीन अहम लेवल हैं.
अब बाजार के गिरने का अंदाजा लगाना है. निफ्टी के तीन अहम लेवल हैं.
बाजार में काफी गिरावट आ चुकी है. अब समझदारी से रणनीति बनानी है. बाजार की बड़ी गिरावट के बाद स्ट्रैटेजी बदलने की जरूरत है. दो तरीकों से स्ट्रैटेजी बदलनी है. ट्रेडर्स के लिए स्ट्रैटेजी अलग है. निवेशकों के लिए स्ट्रैटेजी अलग है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशक और ट्रेडर्स दोनों के लिए रणनीति तैयार की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि ट्रेडर्स के लिए अब भी मार्केट में नहीं लेना है, नहीं लेना है, नहीं लेना है वाली स्ट्रैटेजी ही काम करेगी. लेकिन, इन्वेस्टर्स को समझदारी से रणनीति बनानी होगी.
इन्वेस्टर्स को क्या करना
अनिल सिंघवी के मुताबिक, अब बाजार के गिरने का अंदाजा लगाना है. निफ्टी के तीन अहम लेवल हैं. तीन बड़े लेवल को ध्यान में रखना है.
पहला सपोर्ट लेवल- 8700-8800
दूसरा सपोर्ट लेवल- 8300-8400
तीसरा सपोर्ट लेवल- 7500-7600
अनिल सिंघवी के मुताबिक, निफ्टी में 50-100 अंकों की गिरावट अब मामूली हो चुकी है. बैंक निफ्टी में 200-300 अंकों की गिरावट कोई बड़ी गिरावट नहीं रही. बैंक निफ्टी पर फिलहाल दो रेंज हैं. पहला लेवल 22700-22900 के बीच होगा. दूसरा लेवल 21900 से 22100 के बीच अगले अहम सपोर्ट हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अब क्या करना है?
- शॉर्ट ब्लास्ट SIP में निवेश करें.
- अभी बताए गए स्तरों पर SIP या सीधे निवेश करें.
- छोटी अवधि के लिए बड़ी SIP करें.
- अच्छे म्यूचुअल फंड में पैसा लगाएं.
इन्वेस्टर्स को अब लेना है...लेना है...लेना है...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2020
अनिल सिंघवी ने कहा- 3 किस्तों में हर स्तर पर 20% करें निवेश...अगले 6 हफ्तों के लिए करें निवेश की शुरुआत और 6 महीने के लिए भूल जाएं
#EditorsTake@AnilSinghvi_ @BSEIndia @NSEIndia #JaagoInvestorJaago #Nifty #Sensex pic.twitter.com/gohVQhvcBm
40 फीसदी पैसा हाथ में रखें
अनिल सिंघवी के मुताबिक, निफ्टी के जो तीन अहम लेवल दिए गए हैं उनमें तीन किस्तों में हर स्तर पर 20-20 फीसदी का निवेश करें. अगर आपकी जेब में 100 रुपए हैं तो 20-20 रुपए तीनों स्तर पर लगा दीजिए. बाकी के 40 रुपए जेब में रखिए आगे काम आएंगे. क्योंकि, अगर बाजार और नीचे जाता है. 6200-6300 का बॉटम आता है तो वहां काम आएंगे. हालांकि, अनिल सिंघवी ने साफ कहा कि वो ये लेवल नहीं दे रहे हैं. लेकिन, बाजार की अनिश्चतता में अगर बॉटम आता है तो बाकी का 40 फीसदी हिस्सा निवेश में काम आएगा. अगर 6200-6300 नहीं जाता है तो जहां से मार्केट यू टर्न ले, वहां पैसा लगाना है. उसकी सलाह दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
3 चीजें ध्यान रखिए
अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगले 6 हफ्तों के लिए SIP करनी है. अगले 6 महीने तक अपने शेयर का भाव, म्यूचुअल फंड की NAV नहीं देखेंगी और 6 साल के बाद अनिल सिंघवी को थैंक यू बोलना है. निश्चित तौर पर पैसा बनेगा और भरपूर पैसा बनेगा.
11:23 AM IST