सोने के दामों में जोरदार तेजी, जानिए कहां पहुंच गए नए रेट, निवेश का है शानदार मौका
सोने के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी देखी गई सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 312.00 रुपये की तेजी के साथ 46026.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने (MCX) पर 45,825.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला.
सोने के दामों में जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोने के दामों में जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोने के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी देखी गई सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 312.00 रुपये की तेजी के साथ 46026.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने (MCX) पर 45,825.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. गोल्ड की कीमतों (Gold Rate Today) में पिछले दो दिन में करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है. MCX पर चांदी भी 18.00 रुपये की तेजी के साथ 42755.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने में निवेश देगा अच्छा रिटर्न
Angel Broking के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले एक महीने में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगले एक महीने में $1,780 के स्तर तक जा सकता है. वहीं अगर लम्बी अवधि के लिए लक्ष्य लेकर चलें तो सोने के दाम $2,200 के स्तर तक जा सकते हैं. गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने के दाम 50,000 रुपये के करीब पहुंच रहा है. लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,800 प्रति औंस से अधिक रहती है, तो लंबी अवधि के MCX में सोने की कीमत का लक्ष्य 58,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
सोने में तेजी के आसार
रेलीगेयर कमोडिटी की वाइस प्रेसिडेंट सुंगधा सचदेवा के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के दामों को $1,670 प्रति ounce पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले दिनों में सोना अगर $1,780 डॉलर प्रति ऑन्स के सपोर्ट को तोड़ता है तो आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम $1,840 प्रति ऑन्स तक जा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने में निवेश के लिए सरकार लाई आकर्षक स्कीम
अगर आप भी सोने (Gold) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो केंद्र सरकार आपको लिए अच्छा ऑफर लाई है. आप घर बैठे ही सस्ती दरों पर सोने में निवेश कर सकते हैं. आज 20 अप्रैल से भारत सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) को शुरू कर रही है. इस स्कीम के तहत आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में 8 सितंबर तक छह बार निवेश का मौका मिलेगा.
इस तरह से कर सकेंगे निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश करने के लिए आपको अधिकृत बैंक, पोस्ट ऑफिस और एजेंट्स के पास फॉर्म मिल जाएगा. आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट से भी ये फॉम डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं. इन बॉन्डस की बिक्री राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाओं, शिड्यूल्ड प्राइवेट बैंक, अधिकृत Post Offices, Stock Holding Corporation of India Ltd. (SHCIL) और अधिकारिक स्टॉक एक्सचेंज और एजेंटों के जरिए की जा रही है.
10:52 AM IST