Aether Industries Listing: 10% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट, अनिल सिंघवी से जानें आगे की स्ट्रैटेजी
Aether Industries Lisitng: NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 704 रुपए के साथ लिस्ट हुआ और यहां निवेशकों को 10 फीसदी तक का रिटर्न लिस्टिंग गेन के तौर पर मिल गया है.
Aether Industries Lisitng: एथर इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री मारी है. 24 मई को इस कंपनी का आईपीओ खुला था और आज (शुक्रवार) को इसकी शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग हुई है. बाजार ने इस शेयर ने शानदार एंट्री मारी है और ये इश्यू 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 704 रुपए के साथ लिस्ट हुआ और यहां निवेशकों को 10 फीसदी तक का रिटर्न लिस्टिंग गेन के तौर पर मिल गया है. इसके अलावा BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ ही लिस्ट हुआ और बीएसई पर इस शेयर की कीमत 706.15 रुपए तय हुई है. बता दें कि 24 मई को कंपनी का आईपीओ आया था और इसका इश्यू प्राइस 642 रुपए तय किया गया था.
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी ये राय
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ को इश्यू प्राइस के थोड़ा ऊपर लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि लंबी अवधि के निवेशक यहां होल्ड करके चल सकते हैं और 64 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट संतोष मीणा का नजरिया
Swastika Investmart Ltd के हेड रिसर्च संतोष मीणा ने कहा कि बाजार में तेजी की वजह से इस इश्यू की दमदार लिस्टिंग हुई और ये 10 प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ. ये कंपनी देश की सबसे तेज ग्रोथ वाली स्पेशियलिटी केमिकल वाली कंपनी है. उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों ने सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया था वो 675 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. नए निवेशक इसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं और जिन निवेशकों ने पैसा लगाया है वो लंबी अवधि के लिए यहां रुक सकते हैं.
#IPOListing#AetherIndustries की अच्छी लिस्टिंग..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2022
🔸BSE पर ₹706.15 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹642
BSE पर करीब 10% प्रीमियम पर लिस्ट
🔸NSE पर ₹704 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹642
NSE पर करीब 10% प्रीमियम पर लिस्ट#IPOAlert #IPOToInvest pic.twitter.com/eH82Y7TCVt
Aether Industries: पॉजिटिव?
अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी मार्केट में लीडर है और इसका ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंशियल्स भी अच्छे हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये आईपीओ के बाद कर्ज मुक्त हो जाएगी.
Aether Industries: निगेटिव?
अनिल सिंघवी ने बताया कि ये कंपनी 2017 में आय की शुरुआत हुई, इसलिए कारोबार का अनुभव काफी कम है. इसके अलावा प्रमोटर्स 12 फीसदी हिस्सेदारी और बेचेंगे. ऐसे में यहां पैसा लगाने के लिए निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं.
01:23 AM IST