ये शेयर कराएगा मोटी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट किरण जाधव ने दी खरीदने की सलाह
Stock market: मार्केट एक्सपर्ट किरण जाधव का कहना है कि एक साल के लिए अगर कोई इन्वेस्टर पैसा लगाना चाहता है तो अदानी ट्रांसमिशन एक बेहतरीन शेयर है. एक साल के नजरिये से इस शेयर का बहुत ही शानदार पैटर्न है.
फिलहाल Adani Transmission का शेयर 237 के आस-पास कारोबार कर रहा है. (रॉयटर्स)
फिलहाल Adani Transmission का शेयर 237 के आस-पास कारोबार कर रहा है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में निवेश से हाई रिटर्न की उम्मीद हर किसी को है. एक शेयर है अदानी ट्रांसमिशन जिसको लेकर निवेशक शानदार पॉजिटिव रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट किरण जाधव का कहना है कि एक साल के लिए अगर कोई इन्वेस्टर पैसा लगाना चाहता है तो अदानी ट्रांसमिशन एक बेहतरीन शेयर है. एक साल के नजरिये से इस शेयर का बहुत ही शानदार पैटर्न है. इसमें बहुत ही पॉजिटिव डायवर्जन देखने को मिल रहा है.
जब निफ्टी में काफी गिरावट आई थी तो इस शेयर में बिल्कुल गिरावट नहीं आई थी. सिर्फ 200 रुपये पर 20 रुपये की गिरावट आई थी. यह बहुत बड़ी नहीं है. जाधव कहते हैं कि जिस तरह से यह शेयर आगे निकलने की तरफ मूव हो रहा है, मेरा मानना है कि अभी 50 प्रतिशत खरीदारी करें.
#10KiKamaai में जानिए मार्केट एक्सपर्ट किरण जाधव ने आज क्यों दी #AdaniTransmission में निवेश करने की सलाह@AnilSinghvi_ @kiran_jadhav_ pic.twitter.com/SQXtu4m2ml
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2019
जाधव का कहना है कि जब यह स्टॉक 256 से ऊपर जाएगा तब बचा हुआ 50 प्रतिशत बाय करना है. जब यह 256 से ऊपर रहेगा तो बड़े ट्रायंगुलर का पैटर्न देखने को मिलेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
टार्गेट की बात की जाए तो एक साल के अन्दर इसमें 375-400 तक का रह सकता है. इसमें आपका स्टॉप लॉस 205 का रहेगा. फिलहाल Adani Transmission का शेयर 237 के आस-पास कारोबार कर रहा है.
01:22 PM IST