Adani Group: खत्म नहीं हो रही दिक्कतें, Adani Bonds ने भी रुलाया, कई सालों के निचले स्तर पर आईं कीमतें
Adani Group Bonds: Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद से Adani Group कई फ्रंट पर फंसा हुआ है. कंपनी के शेयर तो कमजोर हुए ही हैं, ग्लोबल मार्केट्स में भी Adani Bonds में भी खूब बिकवाली देखी जा रही है.
Adani Group Bonds: अदानी ग्रुप की समस्याएं खत्म होती नहीं दिख रही हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद से Adani Group लगातार कई फ्रंट पर परेशानियों में फंसा हुआ है. कंपनी के शेयर तो कमजोर हुए ही हैं, Adani Enterprises FPO (Follow-on Public Offer) को लेकर भी अनिश्चितताएं बनी हुई हैं. इस बीच ग्लोबल मार्केट्स में भी Adani Bonds में भी खूब बिकवाली देखी जा रही है. अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स कई सालों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ चुके हैं. डॉलर बॉन्ड में भी गिरावट जारी है.
मजबूती नहीं रख पा रहे Adani Shares
अदानी ग्रुप के शेयरों में लगभग-लगभग हर जगह गिरावट देखी जा रही है. आज भी अदानी ग्रुप के शेयर गैप से खुलने के बाद ऊपर के लेवल पर मजबूती नहीं रख पा रहे हैं, हालांकि, Adani Enterprises Shares और Ambuja Shares 2-2% ऊपर हैं, दोनों हरे निशान में चल रहे हैं, लेकिन दोनों हाई से नीचे हैं.
Adani Bonds: अदानी बॉन्ड में गिरावट का कितना है असर?
Hindenburg Report के बाद से अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स में लगातार गिरावट देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते के तीन दिनों की गिरावट देखें तो Adani Green और Adani Transmission में 10% की गिरावट आई है. Adani Port 6-7% गिरा है और Adani Electricity भी लगभग 6% गिरा है. एशियाई और अमेरिकी बाजारों सभी जगह पर अदानी बॉन्ड्स गिरे हैं. कल की गिरावट के बाद बॉन्ड्स मल्टी-ईयर लो लेवल पर चल रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Adani के शेयरों ने कितना बिगाड़ा बाजार का मूड, अब ट्रेडिंग करते वक्त किन बातों का रखें ख्याल, अनिल सिंघवी से जानें
Adani Bonds में गिरावट का कितना असर है?
🔴कम नहीं हो रही अदानी ग्रुप की दिक्कतें
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
Adani Group के Bonds भी धड़ाम, रिकॉर्ड गिरावट!
बॉन्ड में गिरावट का कितना असर?🔻
जानिए @Nupurkunia से...#AdaniGroup #AdaniEnterprises #AnilSinghvi #BudgetOnZee @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness - https://t.co/TI8XPQfmJO pic.twitter.com/dBX82glwBH
Adani Bonds Price: कुल 10-12% तक गिरावट
हॉन्ग-कॉन्ग में लिस्टेड Adani Ports के बॉन्ड में 6.2 सेंट से ज्यादा गिरावट थी. वहीं दूसरी कंपनियों के 4 बॉन्ड्स हैं, वो डिस्ट्रेस लेवल पर जा चुके हैं, 70% से ज्यादा गिरावट थी. 8 अन्य अदानी कॉरपोरेट बॉन्ड में भी 2 सेंट से गिरावट थी. कुल मिलाकर देखें तो अदानी बॉन्ड्स में औसतन 10-12% तक गिरावट देखने को मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:58 PM IST