Adani FPO: अदानी एंटरप्राइजेज के FPO को आखिरी वक्त में किसने बचाया? इस कंपनी ने किया $40 करोड़ का निवेश
Adani FPO: अदानी ग्रुप के शेयरों में आ रही गिरावट के बीच अबु धाबी की कंपनी International Holding Company ने अदानी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.
Adani FPO: पिछले हफ्ते एक अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी Hindenburg Research की रिपोर्ट ने Adani Group की कंपनियों के शेयरों की फजीहत करा दी. इस बीच ग्रुप की लीडिंग कंपनी Adani Enterprises का FPO (Follow on Public Offer) भी आया था, जिसके लिए निवेशकों के बीच अनिश्चितता फैल गई. स्थिति ऐसी बन गई कि ये अटकलें लगने लगीं कि FPO आखिरी दिन तक सब्सक्राइब हो पाएगा या नहीं. मंगलवार को FPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो रहा था, लेकिन ग्रुप के शेयरों में आ रही गिरावट के बीच अबु धाबी की कंपनी International Holding Company (IHC) ने अदानी समूह की अदानी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. IHC ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस FPO में निवेश उसने अपनी सब्सिडियरी ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के जरिए किया है.
Hindenburg Report से झटके में आ गए थे अदानी ग्रुप के शेयर
अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में अदानी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. इसके बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है. हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट अदानी एंटरप्राइजेज की तरफ से 20,000 करोड़ रुपये के FPO लाने के ऐन पहले आई थी. आईएचसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैयद बसर शोएब ने कहा, ‘‘अदानी समूह में हमारी दिलचस्पी का कारण अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बुनियादी सिद्धांतों में हमारा भरोसा और विश्वास है. दीर्घकालिक नजरिए से हमें वृद्धि की मजबूत संभावना और हमारे शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य देखने को मिल रहा है.’’
ये भी पढ़ें: Adani Group: खत्म नहीं हो रही दिक्कतें, Adani Bonds ने भी रुलाया, कई सालों के निचले स्तर पर आईं कीमतें
Adani Enterprises FPO: साथी उद्योगपतियों की मदद से फुली सब्सक्राइब हुआ एफपीओ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंगलवार को बाजार बंद होने तक Adani Enterprises FPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को निर्गम के आखिरी दिन निवेशकों का समर्थन मिला जिनमें कुछ साथी उद्योगपतियों की पारिवारिक कंपनियां और गैर-खुदरा निवेशक शामिल हैं. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफपीओ के तहत की गई 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग निवेशकों की तरफ से की गई.
ये भी पढ़ें: Adani Group के 413 पन्नों के जवाब के बाद हिंडनबर्ग ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रवाद की आड़ में धोखाधड़ी नहीं छिपेगी
Adani FPO Subscription: किसने-कितना किया सब्सक्राइब?
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. प्रस्ताविक कीमत कंपनी के शेयर से ज्यादा होने के बावजूद 4.55 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव के बदले 5.08 करोड़ शेयरों की मांग की गई. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा अभिदान मिला. हालांकि, खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली. खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा निर्गम आरक्षित था, जबकि उन्होंने अपने लिए आरक्षित 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 प्रतिशत के लिए बोली लगाई. कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं. उद्योग सूत्रों ने कहा कि देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों के परिवार की तरफ से भी शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. हालांकि इन निवेशकों के नाम की पुष्टि तात्कालिक तौर पर नहीं हो पाई है. अदानी समूह की तरफ से भी निवेशकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:24 AM IST