इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाने वाले 20 शेयर, क्या खरीदें और क्या बेचें, जानें एक्सपर्ट की राय
सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया. निफ्टी शुरुआती दौर में 40.15 अंक यानी 0.34 प्रतिशत सुधर कर 11,712.30 अंक पर पहुंच गया.
BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 145.00 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 39,105.79 अंक पर पहुंच गया.
BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 145.00 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 39,105.79 अंक पर पहुंच गया.
सोमवार को भारी गिरावट के बाद स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का दौर देखा जा रहा है. कई कंपनियों के स्टॉक में सुधार हुआ है और आगे में भी सुधार की गुंजाइश है. इंट्रा डे ट्रेडिंग के हिसाब से मार्केट एक्सपर्ट कुछ स्टॉक में खरीदारी तो कुछ में बिकवाली की सलाह दे रहे हैं.
एक्सपर्ट की मानें तो निजी क्षेत्र के बैंकों में आज बूस्ट देखने को मिलेगा. इसलिए प्राइवेट बैंक के शेयरों की खरीदारी की जा सकती है. इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक, दो ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें आज तेजी बनाई जा सकती है. इंडसइंड बैंक को 1420 रुपये के टारगेट को लेकर खरीदें. एक्सिस बैंक पर आज का टारगेट होगा 792 रुपये लेकिन 772 पर लगाइए दांव.
ऑटो सेक्टर में आज तेजी दिखाई देगी. बजाज ऑटो में भी आज शानदार चढ़त देखने को मिल सकती है. बजाज ऑटे के शेयर 2865 के टारगेट पर खरीद कर चलें और स्टॉप लॉस 2828 रुपये का लगाएं.
TRENDING NOW
#FastMoney | देखिए क्रिकेट की तरह बाजार की पिच पर आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाने वाले 20 शेयर@sandeepgrover09 @devganrajat9 @AnilSinghviZEE #StockWorldCup pic.twitter.com/fYA4FldNwA
— Zee Business (@ZeeBusiness) 18 जून 2019
इंडिया सीमेंट में भी आज तेजी देखने को मिलेगी. इसका टारगेट है 97 रुपये और स्टॉप लॉस 92 का फिक्स करके चलें. गोदरेज एग्रोवेट में भी खरीदारी मुनाफे का सौदा रहेगी. 522 का टारेगट मानकर इसे खरीदें और स्टॉप लॉस 504 का रखें.
रियल्टी सेक्टर में उछाल की स्थिति बनी हुई है. खासकर गोदरेज प्रॉपर्टीज में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. गोदरेज में 932 के टारगेट पर खरीदारी की जा सकती है. मदरसन सुमी में 128 का टारगेट बनाकर 121 के स्टॉप लॉस पर खरीदारी कर सकते हैं.
कोल इंडिया में शानदार बूस्ट देखा जा रहा है. 262 का टारगेट मानकर इसका स्टॉक खरीदा जा सकता है और 252 का स्टॉप लॉस लेकर चलें.
प्राइवेट बैंकों में भी अच्छा रुझान बन सकता है. यश बैंक को पोर्टफोलियो में शामिल करें और 120 का टारेगट मानते हुए खरीदारी करें तथा 114 का स्टॉप लॉस बनाकर चलें.
भारती एयरटेल में भी उठान जारी है. 355 का लक्ष्य लेते हुए खरीदारी की जा सकती है. स्टॉप लॉस 340 का रखें.
वोल्टाज में बिकवाली करें. मध्य एशिया में तनाव बढ़ने का इस पर असर देखा जा रहा है. इसका स्टॉक 580 तक गिर सकता है. वोल्टाज के साथ रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस कैपिटल, दोनों को ही बेच कर चलें. जेट एयरवेज में भी गिरावट का दौर देखा जा रहा है.
10:55 AM IST