बाजार के उतार-चढ़ाव में ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई, सिर्फ 6 घंटे में मिलेगा बेहतर रिटर्न
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग में कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जहां अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस के स्पेशल प्रोग्राम फास्ट मनी में आज इन शेयरों पर ही दांव लगाया जा सकता है.
इन 20 शेयरों से निवेशक आज अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इन 20 शेयरों से निवेशक आज अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग में कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जहां अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस के स्पेशल प्रोग्राम फास्ट मनी में आज इन शेयरों पर ही दांव लगाया जा सकता है. जिन शेयरों में खरीदारी (Share Market) करनी है, उनमें सिर्फ 6 घंटे के ट्रेड में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है. FMCG और बैंकिंग काउंटर में खरीदारी की सलाह है. दोनों सेक्टर में अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल सकता है. हालांकि, इंडिगो (Indigo), माइंडट्री, रिलायंस (Reliance) और बालकृष्ण इंडस्ट्री जैसे शेयरों में बिकवाली करके चलें.
एसबीआई में करें खरीदारी
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारी या बिकवाली न करें. अगर आपको खरीदारी या बिकवाली करनी है तो बाजार को थोड़ा सैटल होने दें, उसके बाद पैसा लगाएं या फिर निकालने की कोशिश करें. आज बजाज फाइनेंस, एसबीआई (SBI), कोटक बैंक (Kotak Bank), भारती एयरटेल और ब्रिटानिया में खरीदारी करके चलनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुशल के शेयर्स -
1. Britannia - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2522 रुपए
स्टॉप लॉस- 2370 रुपए
2. Bajaj Finance - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2660 रुपए
स्टॉप लॉस- 2500 रुपए
3. Bharti Airtel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 442 रुपए
स्टॉप लॉस- 415 रुपए
4. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 196 रुपए
स्टॉप लॉस- 180 रुपए
5. Kotak Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 310 रुपए
स्टॉप लॉस- 330 रुपए
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/uwYsmEqUxG
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 26, 2020
6. Mindtree - बेचे
टारगेट प्राइस- 800 रुपए
स्टॉप लॉस- 850 रुपए
7. Balkrishna Ind - बेचे
टारगेट प्राइस- 8820 रुपए
स्टॉप लॉस- 905 रुपए
8. Jubilant Food - बेचे
टारगेट प्राइस- 1305 रुपए
स्टॉप लॉस- 1400 रुपए
9. INDIGO - बेचे
टारगेट प्राइस- 960 रुपए
स्टॉप लॉस- 1061 रुपए
10. Reliance Ind - बेचे
टारगेट प्राइस- 1030 रुपए
स्टॉप लॉस- 1130 रुपए
संदीप के शेयर-
1. India Cement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 101 रुपए
स्टॉप लॉस- 95.5 रुपए
2. Delta Corp - खरीदें
टारगेट प्राइस- 60 रुपए
स्टॉप लॉस- 52.5 रुपए
3. HUL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2130 रुपए
स्टॉपलॉस- 2058 रुपए
4. HDFC Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 880 रुपए
स्टॉपलॉस- 855 रुपए
5. HDFC Life - खरीदें
टारगेट प्राइस- 445 रुपए
स्टॉपलॉस- 455 रुपए
6. Spencers Retail - खरीदें
टारगेट प्राइस- 68 रुपए
स्टॉपलॉस- 63 रुपए
7. Bharat Forge - बेचे
टारगेट प्राइस- 240 रुपए
स्टॉपलॉस- 251 रुपए
8. CESC - बेचे
टारगेट प्राइस- 365 रुपए
स्टॉपलॉस- 381 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. ITC - बेचे
टारगेट प्राइस- 140 रुपए
स्टॉप लॉस- 150 रुपए
10. Mothersun Sumi - बेचे
टारगेट प्राइस- 55 रुपए
स्टॉपलॉस- 62 रुपए
09:33 AM IST