Zydus LifeSciences ने खरीदी Mylab की 6.5% हिस्सेदारी, अदार पूनावाला की कंपनी के जरिए हुई है ये डील
अहमदाबाद की Zydus Lifesciences ने बायोटेक फर्म Mylab Discovery Solutions में 6.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. यह हिस्सेदारी कंपनी ने अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की इन्वेस्टमेंट कंपनी Rising Sun Holdings Pvt Ltd से ली है.
अहमदाबाद की Zydus Lifesciences ने बायोटेक फर्म Mylab Discovery Solutions में 6.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. यह हिस्सेदारी कंपनी ने अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की इन्वेस्टमेंट कंपनी Rising Sun Holdings Pvt Ltd से ली है, जिसने पहले से Mylab में निवेश किया हुआ था. Zydus ने ये अधिग्रहण 65.06 लाख इक्विटी शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू पर लेकर किया है. यह डील कुल 106 करोड़ रुपये में हुई है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है यह अधिग्रहण दिखाता है कि दोनों कंपनियों का विजन एक ही है. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर हेल्थकेयर सेक्टर को ट्रांसफॉर्म करना चाहती हैं. इसके लिए दोनों कंपनियां अपने थेरेपी के अनुभव और डायग्नोस्टिक क्षमता को साथ मिलकर इस्तेमाल करना चाहती हैं. इस सहयोग से सटीक दवा देने, पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट देने और साथ ही प्रिवेंटिव केयर मुहैया कराने के नए मौके सामने आएंगे. इससे इनोवेशन बढ़ेगा और नई डिस्कवरी के साथ-साथ नई थेरेपी के मौके भी बनेंगे.
Mylab के मैनेजिंग डायरेक्टर हंसमुख रावल कहते हैं कि थेरेपी में Zydus की क्षमताओं और डायग्नोस्टिक्स में Mylab के रिसर्च और डेवलपमेंट के अनुभव से अधिक से अधिक लोगों को बेहतर सुविधा देने में आसानी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mylab के स्ट्रेटेजी डायरेक्टर सुजीत जैन कहते हैं कि यह भारत में पहली बार हो रहा है कि एक फार्मास्युटिकल कंपनी, एक डायग्नोस्टिक कंपनी और एक वैक्सीन मैन्युफैक्चरर ने एक साथ डील की है. वह बोले- 'मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी बीमारियों के इलाज, उपचार और रोकथाम के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.'
04:53 PM IST