बिकने जा रहा है पुरुषों का ग्रूमिंग ब्रांड Ustraa, जानिए फाउंडर्स की किस काबिलियत ने VLCC को किया इंप्रेस
ब्यूटी और स्किन केयर ब्रांड वीएलससीसी पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड उस्तरा (Ustraa) का अधिग्रहण कर वाला है. अभी इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, ये तय है कि इस डील में कैश और शेयर स्वैपिंग का मिक्स होगा, जिसके जरिए यह अधिग्रहण (VLCC to acquire Ustraa) पूरा किया जाएगा.
ब्यूटी और स्किन केयर ब्रांड वीएलससीसी पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड उस्तरा (Ustraa) का अधिग्रहण कर वाला है. यह डील शेयर स्वैपिंग के जरिए होगी, जिसकी सूचना कंपनी ने 9 जून को दी है. इस अधिग्रहण के बाद उस्तरा के मौजूदा निवेशक Info Edge, 360 One औरक Wipro Consumer Care Ventures मुख्य कंपनी VLCC के शेयर होल्डर बन जाएंगे. यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, ये तय है कि इस डील में कैश और शेयर स्वैपिंग का मिक्स होगा, जिसके जरिए यह अधिग्रहण (VLCC to acquire Ustraa) पूरा किया जाएगा.
VLCC ने एक स्टेटमेंट में कहा इस कदम के जरिए ये कंपनी पुरुषों के ग्रूमिंग सेक्टर में कदम रखेगी और नए निवेश के जरिए Ustraa ब्रांड को और बड़ा बनाएगी. मौजूदा वक्त में Ustraa ब्रांड को टक्कर देने वाले ब्रांड में Marico के समर्थन वाला ब्रांड Beardo सबसे आगे है. कुछ और भी ब्रांड है, जिनसे इस स्टार्टअप को टक्कर मिल रही है, लेकिन VLCC के अधिग्रहण के बाद अब कंपनी का मार्केट तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. VLCC ने कहा है कि इस पार्टनरशिप के जरिए देश के अंदर खड़े हुए पर्सनल केयर के दो ब्रांड एक साथ आ रहे हैं.
2015 में हुई थी Ustraa की शुरुआत
Ustraa की शुरुआत राहुल आनंद और रजत तुली ने 2015 में की थी. वह पहले की तरह की कंपनी में काम करते रहेंगे. अब वह VLCC के D2C यानी डायरेक्ट टू कंज्यूमर सेग्मेंट को बढ़ाएंगे. बता दें कि रजत तुली ने ही Happily Unmarried स्टार्टअप की भी शुरुआत की थी. Ustraa ने अगस्त 2022 में Info Edge के नेतृत्व में हुए एक फंडिंग राउंड में करीब 16.8 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी.
85 प्रोडक्ट हैं इस कंपनी के पास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ustraa के पास अभी करीब 85 तरह के प्रोडक्ट हैं, जिनमें फ्रेग्रेंस, हेयर केयर, फेस केयर, बीयर्ड केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी के अनुसार इसके ऐप पर करीब 22 लाख ग्राहक हैं. Ustraa में Info Edge के अलावा 360 One (पहले IIFL Ventures) और Wipro ने भी निवेश किया हुआ है. Ustraa की करीब 67 फीसदी सेल ऑनलाइन माध्यम से आती है.
D2C के एक्सपर्ट हैं Ustraa के फाउंडर्स
VLCC के सीईओ CEO ने कहा है कि वह Ustraa की ग्रोथ से बहुत खुश हैं, खासकर D2C चैनल में. दोनों ही फाउंडर्स को D2C की अच्छी जानकारी है. दोनों ही डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के जरिए ब्रांड को तेजी से आगे ले जा रहे हैं और कम समय में काफी तेजी से आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि Ustraa को अब और बड़ा बनाने के लिए VLCC के ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन चैनल का इस्तेमाल किया जाएगा.
11:26 AM IST