सिर्फ सवा साल पुराने Startup ने खरीदा इटली की कंपनी का ब्रांड लाइसेंस, 6 महीने पहले ही किया था Mochiko का अधिग्रहण
खेल-कूद से जुड़े कपड़े और जूते बनाने वाली और खुदरा बिक्री से जुड़े स्टार्टअप (Startup) एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) ने 40 साल के लिए भारत समेत अन्य बाजारों के लिए डब्ल्यूएचपी ग्लोबल से इटालियन स्पोर्ट्स ब्रांड लोटो का ‘ब्रांड लाइसेंस’ हासिल कर लिया है.
खेल-कूद से जुड़े कपड़े और जूते बनाने वाली और खुदरा बिक्री से जुड़े स्टार्टअप (Startup) एजिलिटास स्पोर्ट्स (Agilitas Sports) ने 40 साल के लिए भारत समेत अन्य बाजारों के लिए डब्ल्यूएचपी ग्लोबल से इटालियन स्पोर्ट्स ब्रांड लोटो का ‘ब्रांड लाइसेंस’ हासिल कर लिया है. कंपनी के अनुसार इस लाइसेंस के जरिए एजिलिटास के पास भारत, ऑस्ट्रेलिया और जल्द ही दक्षिण अफ्रीका में लोटो ब्रांड के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, एडवर्टाइजिंग और डिस्ट्रीब्यूटन का विशेष अधिकार होगा.
एजिलिटास स्पोर्ट्स के को-फाउंडर और सीईओ अभिषेक गांगुली ने कहा, ‘‘40 साल के इस लाइसेंस समझौते के जरिए हम ब्रांड की मार्केटिंग और रिटेल सेल्स के अलावा लोटो के प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए अत्याधुनिक विनिर्माण, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और डिजाइन नवाचार का निर्माण करने के साथ-साथ कार्यान्वयन करेंगे.’’
एजिलिटास स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी पर डब्ल्यूएचपी ग्लोबल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (वैश्विक) स्टेनली सिल्वरस्टीन ने कहा, ‘‘स्पोर्ट्सवियर उद्योग पर उनका ध्यान देना और भारत के आशाजनक भविष्य के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य बाजारों में गहरा विश्वास लोटो ब्रांड को विश्व स्तर पर विकसित करने के हमारे मुख्य मिशन के अनुरूप है.’’ एजिलिटास स्पोर्ट्स ने कहा कि वह 2025 की शुरुआत में फुटवियर, परिधान, खेल उपकरण आदि के साथ लोटो ब्रांड पेश करने की योजना बना रहा है.
स्टार्टअप मोचिको का पहले ही कर चुकी है अधिग्रहण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ समय पहले ही Agilitas Sports ने भारत की स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली कंपनी Mochiko का अधिग्रहण किया था. एजिलिटास स्पोर्ट्स स्टार्टअप Puma India के पूर्व प्रमुख Abhishek Ganguly का है. यह डील कितने रुपये में हुई है, अभी उसके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. Agilitas Sports की तरफ से अब Mochiko में निवेश किया जाएगा, ताकि उसका बिजनेस तेजी से बढ़ सके. गुरुग्राम की ये कंपनी बड़े-बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है, जिसमें Adidas, Puma, New Balance, Skechers, Reebok, Asics, Crocs, Decathlon, Clarks और US Polo जैसे ब्रांड शामिल हैं.
फरवरी में हुई थी Agilitas Sports की शुरुआत
Agilitas Sports की शुरुआत इसी साल फरवरी के महीने में हुई है. अभिषेक गांगुली के प्यूमा इंडिया के कलीग अतुल बजाज और अमित प्रभु भी Agilitas में को-फाउंडर्स हैं. उन्होंने अगस्त के महीने में ही अपनी नौकरी छोड़ी और Agilitas के साथ जुड़ गए. कंपनी करीब 430 करोड़ रुपये की फंडिंग भी हासिल कर चुकी है. स्पोर्ट्स वीयर का करीब 70 फीसदी बाजार फुटवियर कैटेगरी का है, यही वजह है कि अब अभिषेक गांगुली इस सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
10:25 AM IST