आपके शहर का पापुलर प्रोडक्ट छाएगा दुनिया में, One Product पॉलिसी को बढ़ावा देगी सरकार
यूपी सरकार ने हरेक जिले के लोकप्रिय उत्पाद (Product) को पूरी दुनिया में छाने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) Complex स्थापित करने का फैसला किया है.
(One District One Product Complex बनाएगी सरकार. (Dna)
(One District One Product Complex बनाएगी सरकार. (Dna)
यूपी सरकार ने हरेक जिले के लोकप्रिय उत्पाद (Product) को पूरी दुनिया में छाने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) Complex स्थापित करने का फैसला किया है. इससे स्थानीय उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग में लगे कारोबारी की आय बढ़ेगी. साथ ही सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ेगा. कॉप्लेक्स से उन उत्पादों की मार्केटिंग और अच्छे ढंग से हो पाएगी.
इस योजना में केन्द्र सरकार सहयोग कर रही है. यूपी के कुछ जिलों में ऐसे इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स लगाए गए हैं. उन्हें समय से पूरा किया जाएगा ताकि उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को इसका लाभ समय से मिल सके.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि केन्द्र सरकार जिन कॉप्लेक्स की मंजूरी दे चुकी है, उन्हें तेजी से पूरा किया जाएगा.
TRENDING NOW
यहां बने कॉम्प्लेक्स
भदोही में आधुनिक कारपेट
उन्नाव में जरी-जरदोजी
बरेली में रेडीमेड गारमेंट
वाराणसी में ग्लास बीडस् अत्याधुनिक सिल्क विविंग
सोनभद्र में कालीन और दरी
सहगल के मुताबिक आगरा, मेरठ और फिरोजबाद में भी ऐसे कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी है. चन्दौसी में चर्म, सहारनपुर में फुटवीयर, संतकबीर नगर में पीतल और गोरखपुर में टेराकोटा पाटरी क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है. प्रमुख सचिव ने कहा कि 13 और जनपदों में ODOP योजना के तहत कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे.
04:01 PM IST