SWIGGY करेगी इंजीनियरों की भर्ती, निवेशकों से 1 अरब डॉलर जुटाए
बेरोजगार इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर है. प्रमुख फूड ऑडरिंग और डिलिवरी स्टार्टअप स्विगी ने मौजूदा निवेशक नैसपर्स की अगुवाई में वर्तमान निवेशकों से 1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है
कंपनी इस पूंजी का प्रयोग नई भर्तियां करने में करेगी, खासतौर से मशीन लर्निंग और इंजीनियरिंग की भूमिकाओं में मध्यम और उच्च खंड पर भर्तियां की जाएगी. (फोटो : डीएनए)
कंपनी इस पूंजी का प्रयोग नई भर्तियां करने में करेगी, खासतौर से मशीन लर्निंग और इंजीनियरिंग की भूमिकाओं में मध्यम और उच्च खंड पर भर्तियां की जाएगी. (फोटो : डीएनए)
बेरोजगार इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर है. प्रमुख फूड ऑडरिंग और डिलिवरी स्टार्टअप स्विगी ने मौजूदा निवेशक नैसपर्स की अगुवाई में वर्तमान निवेशकों से 1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है, जिसका उपयोग कंपनी अपनी तकनीक को मजबूत करने और प्रतिभाओं की भर्ती करने के लिए करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा गया कि कंपनी इस पूंजी का प्रयोग नई भर्तियां करने में करेगी, खासतौर से मशीन लर्निंग और इंजीनियरिंग की भूमिकाओं में मध्यम और उच्च खंड पर भर्तियां की जाएगी.
कंपनी ने कहा कि उसका जोर एक अगली पीढ़ी के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई)-प्लेटफार्म बनाने पर है, ताकि हाइपर लोकल डिलिवरी और ऑन-डिमांड डिलिवरी की जा सके. इस नवीनतम राउंड को मिलाकर स्विगी ने अब तक कुल 1.26 अरब डॉलर (8,825 करोड़) रुपये की पूंजी जुटाई है.
शहर के एप प्रदाता एसाइड ने एक बयान में कहा, "सीरीज एच राउंड की फंडिंग में वर्तमान निवेशक नैसपर्स की अगुवाई में वर्तमान निवेशकों डीएसटी ग्लोबल, मेइटयुआन डियानपिंग और कोटे मैनेजमेंट ने भी भाग लिया."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया कि इस फंडिंग राउंड में नए निवेशकों 0 टेनसेंट, हिलहाउस कैपिटल और वेलिंगटन मैनेजमेंट कं. ने भाग लिया. कंपनी ने कहा, "स्विगी इस वित्त पोषण का प्रयोग ग्राहकों तक अधिक गुणवत्तापूर्म ब्रांड्स को पहुंचाने में करेगी और डिलिवरी-ओनली किचन्स के माध्यम आपूर्ति के अंतर को समाप्त करने में जुट जाएगी."
इनपुट एजेंसी से
09:51 AM IST