Swiggy पर खाने में बिरयानी और मीठे में गुलाब जामुन हैं भारतीयों की पहली पसंद
स्विगी ने बताया है कि उसके हर 43 ऑर्डर में 1 ऑर्डर बिरयानी के लिए आता है. इसके बाद डोसा और बर्गर का नंबर है.
स्विगी को हर मिनट बिरयानी के 43 ऑर्डर मिलते हैं (फोटो- Swiggy).
स्विगी को हर मिनट बिरयानी के 43 ऑर्डर मिलते हैं (फोटो- Swiggy).
ऑनलाइन फूड ऑर्डर स्टार्टअप स्विगी (Swiggy) पर सबसे ज्यादा आर्डर बिरयानी के लिए किए जाते हैं. स्विगी ने बताया है कि उसके हर 43 ऑर्डर में 1 ऑर्डर बिरयानी के लिए आता है. इसके बाद डोसा और बर्गर का नंबर है. इसके साथ ही स्विगी ने बताया है कि मीठे में लोगों की पहली पसंद गुलाब जामुन है. दूसरा नंबर रसमलाई का है. स्विगी ने पिछले हफ्ते 5 साल पूरे किए हैं और इन 5 सालों के दौरान किए आए ऑर्डर के आधार पर उनसे यह बात बताई है.
स्विगी ने ये भी बताया है कि उसके ऐप पर सबसे पॉपुलर फिल्टर वेज खाने का है. फूड डिलीवरी ऐप के जरिए ऑर्डर करने वालों की पहली पसंद वेब खाना है. स्विगी ने बताया कि उसका सबसे अधिक लॉयल कस्टमर बेंगलुरू का एक व्यक्ति है, जिसने स्विगी से 17,962 बार खाना मंगाया है.
सबसे लोकप्रिय रेस्टोरेंट की बात करें तो ये बेंगलुरू का ट्रूफेल्स है. यहां से हर दिन 10,000 से अधिक ऑर्डर किए जाते हैं. स्विगी ने बताया कि एक बार एक यूजर ने 76,527 रुपये की आइसक्रीम का ऑर्डर किया, जो मीठे में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.
TRENDING NOW
स्विगी के मुताबिक खाने में सबसे अधिक ऑर्डर बिरयानी के लिए आए. स्विगी को हर मिनट बिरयानी के 43 ऑर्डर मिलते हैं. स्विगी को चाय के मुकाबले कॉफी के ऑर्डर ज्यादा मिलते हैं. स्विगी की मौजूदगी इस समय 290 से अधिक शहरों में है और उसके 2 लाख से अधिक डिलीवर पार्टनर हैं.
02:32 PM IST