स्टार्टअप: हमेशा जवान रखेगा गधी के दूध से बना साबुन, क्लियोपैट्रा भी करती थी इस्तेमाल
हमेशा हसीन और जवान रहना कौन नहीं चाहता है. लोगों की इसी चाहत को अनोखे अंदाज में पूरा कर कर रहा है ऑर्गेनिको नाम का एक स्टार्टअप.
गधी के दूध से बना ऑर्गेनिको साबुन (फोटो- Organiko)
गधी के दूध से बना ऑर्गेनिको साबुन (फोटो- Organiko)
हमेशा हसीन और जवान रहना कौन नहीं चाहता है. लोगों की इसी चाहत को अनोखे अंदाज में पूरा कर कर रहा है ऑर्गेनिको नाम का एक स्टार्टअप. ऑर्गेनिको का दावा है कि गधी के दूध से बने उसके साबुन में एंटी-एजिंग तत्व हैं, जो चेहरे पर उम्र का असर दिखने नहीं देता है.
गधी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने का ये ख्याल सबसे पहले आर्गेनिको की मुख्य संस्थापक पूजा कौल को आया. उन्होंने बताया कि ये एक सोशल स्टार्टअप है, जिसका मकसद गधा पालने वालों की आमदनी बढ़ाना और लोगों को अधिक खूबसूरत बनाना है. उन्होंने बताया कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ युवा ग्रेजुएट्स ने मिलकर ये स्टार्टअप शुरू किया है.
क्लियोपैट्रा थी दीवानी
ऐसा कहा जाता है कि मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में विख्यात थे, वो गधी के दूध से नहाती थी. गधी के दूध से नहाने से उसके चेहरे की झुर्रियां गायब हो गई थीं. वैज्ञानिक भी मानते हैं कि गधी का दूध गाय या भैंस के दूध के मुकाबले अधिक फायदेमंद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि गधी के दूध से बने साबुन में विटामिन ए, बी1, बी2, बी6 और कई मिनिरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को रिन्यू करने में मदद करते हैं. गधी के दूध में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को हमेशा जवान बनाए रखते हैं. आर्गेनिको के सभी साबुन हाथ से बनाए जाते हैं. पूजा कौल ने बताया कि इस स्टार्टअप को अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग का समर्थन हासिल है.
पहले कुछ और था प्लान?
ऑर्गेनिको की वेबसाइट के मुताबिक इस स्टार्टअप के तहत पहले गधी का दूध बेचने का प्लान था, लेकिन मार्केट रिसर्च करने के बाद गधी के दूध से बना साबुन बाजार में उतारने का फैसला किया गया. विदेशों में गधी का दूध काफी लोकप्रिय है, लेकिन रिसर्च में पाया गया कि भारत में शायद ही लोग इसे अपनाएं.
ऑर्गेनिको के उत्पाद व्यापार मेलों में, सेल्स काउंटर से और ऑनलाइन बेचे जाते हैं. स्टार्टअप को बड़ी संख्या में ऑनलाइन ऑर्डर भी मिलते हैं. पिछले तीन महीनों में कंपनी ने करीब एक हजार साबुन बेचे हैं. फिलहाल ऑर्गेनिको दो तरह के साबुन बना रही है- डंकी मिल्क चॉकलेट एंड हनी सोप और डंकी मिल्क नेचुरल इंग्रीडेंट्स सोप. इन साबुन की कीमत 499 रुपये है. ऑनलाइन तीन साबुन खरीदने पर 50 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
05:11 PM IST