Shark Tank India में आ चुके इस Startup ने सोनी को भेजा Notice, फाउंडर बोले- 'इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था'
कुछ समय पहले ही एक मामला सामने आया था, जिसमें शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने कुछ स्टार्टअप्स (Startup) को नोटिस (Legal Notice) भेजा था. अब इसका बिल्कुल उल्टा ही हुआ है.
कुछ समय पहले ही एक मामला सामने आया था, जिसमें शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने कुछ स्टार्टअप्स (Startup) को नोटिस (Legal Notice) भेजा था. अब इसका बिल्कुल उल्टा ही हुआ है. शार्क टैंक इंडिया में आ चुके एक स्टार्टअप ने इस बार सोनी को लीगल नोटिस भेजा है. गट हेल्थ स्टार्टअप फिट एंड फ्लेक्स (Fit & Flex) के फाउंडर प्रतीक पटेल ने लिंक्डइन पर इसके बारे में लिखा है कि उन्हें ये सब करते हुए बुरा लग रहा है, लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था.
प्रतीक पटेल ने सोनी चैनल पर आने वाले शार्क टैंक इंडिया में ये सोचकर पिच किया था कि उन्हें फंडिंग मिलेगी और वह अपना बिजनेस बढ़ा सकेंगे. हालांकि, उनका ये सपना देखते ही देखते एक बुरी याद बन गया. प्रतीक पटेल ने सोनी को एक नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया है कि चैनल ने कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट को काफी नुकसान पहुंचाया है.
क्या लिखा है लिंक्डइन पोस्ट में?
अपनी लिंक्डइन पोस्ट में प्रतीक पटेल ने लिखा है- 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने हमें ट्रेडमार्क उल्लंघन का हवाला देते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के ही गलत तरीके से टारगेट किया है. करीब 50 दिन हो चुके हैं और हमारा डी2सी बिजनेस जीरो है और हमें सिर्फ ये सुनने को मिल रहा है- 'हम कुछ नहीं करेंगे''
फेसबुक अनपब्लिश, एड अकाउंट ब्लॉक!
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रतीक का आरोप है कि शार्ट टैंक इंडिया के क्रिएटर्स ने उनके एपिसोड की क्लिप वाली पोस्ट को सोशल मीडिया पर फ्लैग किया है. आरोप है कि शार्क टैंक इंडिया ने उनके कोलेबोरेशन फीचर को भी डिसएबल करा दिया है. इतना ही नहीं, कंपनी का फेसबुक पेज भी अनपब्लिश करा दिया. इससे भी बुरा ये हुआ है कि कंपनी का एड अकाउंट भी ब्लॉक करा दिया गया है.
क्लिप इस्तेमाल करने की बताई वजह
प्रतीक ने शार्क टैंक इंडिया की क्लिप को इस्तेमाल करने की वजह बताई है. उन्होंने शो की गाइडलाइन्स दिखाते हुए कहा है कि उनके अनुसार एपिसोड एयर होने के बाद मार्केटिंग के लिए 3 महीनों तक क्लिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, प्रतीक पटेल ने कहा कि उनके अकाउंट को शो एयर होने के महज 25 दिन में ही कंटेंट को वापस ले लिया गया था.
कई स्टार्टअप झेल रहे हैं ये दिक्कतें
पटेल ने कहा, "हम कोई भी क्लिप मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और हम बस अपने ओरिजनल अकाउंट वापस चाहते हैं." उन्होंने कहा कि वह अकेले नहीं हैं, बल्कि 70 से भी अधिक स्टार्टअप इस तरह की चुनौतियां झेल रहे हैं.
05:33 PM IST