Shark Tank India के लिए क्या बोले InsuranceDekho के CEO बोले? यहां जानिए उनकी पूरी बात
इंश्योरेंसदेखो (InsuranceDekho) के फाउंडर और सीईओ अंकित अग्रवाल ने रविवार को कहा कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को बदल दिया है, उभरते उद्यमियों को विभिन्न रूपों में मदद की है और सबके लिए पूंजी तक पहुंच आसान कर दी है.
इंश्योरेंसदेखो (InsuranceDekho) के फाउंडर और सीईओ अंकित अग्रवाल ने रविवार को कहा कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को बदल दिया है, उभरते उद्यमियों को विभिन्न रूपों में मदद की है और सबके लिए पूंजी तक पहुंच आसान कर दी है. अंकित अग्रवाल की शार्क टैंक इंडिया जैसे प्लेटफार्म्स पर भी महत्वपूर्ण मौजूदगी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी है.
अंकित अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, ''बिजनेस रियलिटी शो ने सभी उम्र के समूहों का ध्यान खींचा है. उन्होंने न केवल लोकप्रियता हासिल की है बल्कि उभरते उद्यमियों की विभिन्न रूपों में सहायता भी की है. इस शो ने भारत में उद्यमशीलता और स्टार्टअप लैंडस्कैप को बढ़ावा देने में योगदान दिया है.''
प्रेरित करने वाला प्लेटफॉर्म बना शार्क टैंक
इसके अलावा अंकित अग्रवाल ने कहा कि वह पूंजी तक पहुंच को आसान बनाने, विजिबिलिटी और जागरूकता को बढ़ाने, स्टार्टअप विचारों को मान्य करने और इच्छुक उद्यमियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने वाला एक प्लेटफॉर्म बन गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंकित अग्रवाल जियो सिनेमा पर पॉपुलर निवेश शो 'इंडियन एंजल्स' के मेंटॉर और एंजेल निवेशक हैं. वह 'भारत फिनटेक लीडर ऑफ द ईयर 2023' भी हासिल कर चुके हैं.
यूनिकॉर्न बनने के बेहद करीब पहुंचा इंश्योरेंसदेखो
इंश्योरेंसदेखो हाल ही में 15 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद देश की यूनीकॉर्न सूची में शामिल होने के करीब पहुंच गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,930 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया था. वित्त वर्ष 2023-24 में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक का प्रीमियम हासिल करने की राह पर है.
04:49 PM IST