Shark Tank India-3: एक सवाल पर बोले अनुपम मित्तल- 'जिसे गुस्सा आता था वो तो गया', अश्नीर ग्रोवर की ओर किया इशारा!
'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 (Shark Tank India-3) के नए एपिसोड में 'द रेज रूम' के फाउंडर सूरज पुसरला ने बताया कि कोई कैसे अपने गुस्से पर काबू पा सकता है. उन्होंने सभी से कहा कि आप चीजों को तोड़कर अपना स्ट्रेस दूर कर सकते हैं.
'शार्क टैंक इंडिया' सीजन 3 (Shark Tank India-3) के नए एपिसोड में 'द रेज रूम' के फाउंडर सूरज पुसरला ने बताया कि कोई कैसे अपने गुस्से पर काबू पा सकता है. उन्होंने सभी से कहा कि आप चीजों को तोड़कर अपना स्ट्रेस दूर कर सकते हैं. हैदराबाद से आए सूरज ने अपने ब्रांड में 30 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 20 लाख रुपये मांगे. हैदराबाद के रहने वाले सूरज ने अक्टूबर 2022 में 'द रेज रूम' की शुरुआत की थी. उन्हें इसकी प्रेरणा बचपन के दौरान आने वाले गुस्से से मिली.
'द रेज रूम' ने बताया कि इससे आप एक सुरक्षित, और नियंत्रित वातावरण में अपना गुस्से पर काबू पा सकते हैं, जिसके बाद लोग अधिक सहज और तरोताजा महसूस कर सकते हैं. उन्होंने इसके बारे में अनोखे ढँग से बताय और अपने ब्रांड में 30 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 20 लाख रुपये की मांग की. शादीडॉटकॉम के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल ने कहा: "ओह! यह रेज रूम है. मैं समझ गया."
अश्नीर ग्रोवर का उड़ाया मजाक!
सूरज ने कहा के "शार्क, क्या आप भी गुस्से से भर जाते हैं?" अनुपम ने अश्नीर ग्रोवर पर मजाक करते हुए कहा, “जिस शार्क को गुस्सा आता था वो तो गया.” यह बात सुनकर विनीता सिंह, नमिता थापर हँस पड़ीं. बोट के सह-संस्थापक और सीएमओ अमन गुप्ता ने कहा, ''हमारी दिल्ली में तो बहुत ज़रूरी है.''
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हालांकि, 'द रेज रूम' शो में डील हासिल करने में विफल रहा. उसी के बारे में बात करते हुए सूरज ने कहा, ''शार्क टैंक डील नहीं हो सकी. इसके बावजूद अनुभव बेहतर रहा. यहां आना और 'द रेज रूम' के बारे में बताना एक रोमांचक अवसर था. हालांकि कोई सौदा नहीं हुआ, लेकिन जो अनुभव और सीख मिली है वह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.'' 'शार्क टैंक इंडिया 3' सोनी लिव पर प्रसारित होता है.
10:45 AM IST