Nikhil Kamath अपने वाट्सऐप ग्रुप पर देते हैं शेयर खरीदने की सलाह? खुद Zerodha फाउंडर ने बताया सच
निखिल कामत ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वाट्सऐप ग्रुप के बारे में सारी बातें बताई हैं. तो आइए जानते हैं ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत ने क्या कहा है.
'निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया है, जिसमें वह कुछ खास शेयर खरीदने की सलाह देते हैं.' क्या आपको भी किसी ऐसे वाट्सऐप ग्रुप का लिंक मिला है या आप ऐसे किसी वाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं? निखिल कामत ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने इस वाट्सऐप ग्रुप के बारे में सारी बातें बताई हैं. तो आइए जानते हैं ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत ने क्या कहा है.
एक स्कैम है ये
निखिल कामत ने अपनी पोस्ट में साफ कहा है कि यह एक स्कैम है और जिसके भी पास इस तरह के मैसेज आते हैं, उसके खिलाफ शिकायत करते हुए रिपोर्ट करें. सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि निखिल कामत अपने वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर खरीदने की सलाह देते हैं. निखिल ने उस तस्वीर को भी शेयर किया है और कहा है कि यह एक स्कैम है.
कोई वाट्सऐप ग्रुप नहीं, स्टॉक सजेस्ट नहीं करते
निखिल कामत ने कहा है कि उनका ना तो कोई वाट्सऐप ग्रुप है ना ही कभी ऐसा कोई वाट्सऐप ग्रुप होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि वह कभी भी किसी भी स्टॉक को खरीदने की कोई सलाह नहीं देते हैं. साथ ही जिन भी ब्रांड ने उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की है, उन्हें अपना मैसेज देते हुए निखिल बोले कि वह पेड प्रमोशन, कोलेबोरेशन, विज्ञापन, पेड स्पीकिंग जैसे कोई काम नहीं करते हैं. साथ ही सभी को ऐसे मामलों में कॉमन सेंस का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.
क्या लिखा है निखिल कामत ने?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निखिल कामत ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'स्कैम अलर्ट, जाहिर है कि यह मेरा नहीं है, मेरा कोई वाट्सऐप ग्रुप ना था ना कभी होगा, ना ही मैं कोई टिप्स देता है. प्लीज इसे रिपोर्ट करें. साथ ही जो ब्रांड मुझसे संपर्क करते हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं कि मैं कोई पेड प्रमोशन, कोलेबोरेशन, विज्ञापन, पेड स्कीमिंग एंगजमेंट या ऐसा कोई काम नहीं करता हूं. स्पैम करना बंद करो और सभी से आग्रह है कि वह अपने कॉमन सेंस का थोड़ा इस्तेमाल करें.'
Scam alert, this is obviously not from me, I have never had or have any WhatsApp groups, nor do I give tips etc.
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) April 12, 2024
Please report these...
Also to all the brands who reach out, I don't do paid promotions/collaborations/ads/paid speaking engagements of any kind 😏
Please stop… pic.twitter.com/iW8gZFOmRj
निखिल कामत और नितिन कामत दोनों भाई हैं और जीरोधा के को-फाउंडर्स हैं. दोनों ने मिलकर 2010 में डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफार्म जीरोधा की शुरुआत की थी. ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफार्म जीरोधा के 1 करोड़ से भी अधिक क्लाइंट हैं, जो रोजाना स्टॉक मार्केट में लाखों ऑर्डर प्लेस करते हैं. हाल ही में नितिन कामत ने भी एक पोस्ट करते हुए कहा था कि अभी कोविड के बाद हमारे बाजार काफी बड़े हो गए हैं. सिर्फ जीरोधा के ग्राहकों के पास ही उनके डीमैट खातों में करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये के असेट्स हैं.
02:04 PM IST