अभी तक तो किराए पर रहने के फायदे गिनाते थे, अब खरीदा खुद का घर, जानें क्या बोले Zerodha के मालिक Nikhil Kamath
अक्सर निखिल कामत कहा करते थे कि घर खरीदने के बजाय किराए पर रहना (Home Buying Vs Renting) चाहिए. वहीं अब उन्होंने खुद ही घर खरीद लिया है. ये देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) को कौन नहीं जानता. वह अक्सर अपनी बातों को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से वह चर्चा में हैं. इस बार वह अपनी ही एक बात पर यूटर्न लेने को लेकर चर्चा में हैं. अक्सर निखिल कामत कहा करते थे कि घर खरीदने के बजाय किराए पर रहना (Home Buying Vs Renting) चाहिए. वहीं अब उन्होंने खुद ही घर खरीद लिया है. ये देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
क्यों खरीदा घर?
निखिल कामत ने अपने पॉडकास्ट 'WTF is with Nikhil Kamath' के हालिया एपिसोड में अपना घर खरीदने के फैसले के पीछे की वजहों को समझाया। उन्होंने कहा कि किराए के घर में रहने के सभी फायदों के साथ एक नुकसान यह है कि आपको पता नहीं होता कब घर खाली करना पड़ जाए. निखिल कामत ने तर्क दिया कि इसी अस्थिरता के चलते उन्हें घर खरीदने का फैसला करना पड़ा.
पॉडकास्ट में बताया खराब अनुभव
निखिल कामत ने अपना पिछला किराए का घर छोड़ने के अनुभव के बारे में पॉडकास्ट में बात की. उन्होंने अपनी उस स्थिति को बहुत ही निराशा वाला बताया. उन्होंने कहा कि बार-बार घर बदलना पड़ रहा था. वह बोले- 'मुझे उस घर से बाहर निकलना पड़ा, जबकि मैं उस घर में और ज्यादा वक्त तक रहना चाहता था.'
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
निखिल कामत के घर खरीदने के फैसले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ये बहस छेड़ दी है कि घर खरीदना चाहिए या फिर किराए पर रहना चाहिए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने निखिल कामत के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले वह खुद ही कई सालों तक किराए पर रहने की वकालत करते रहे और अब उन्होंने अपना घर खरीद लिया है.
एक यूजर ने लिखा निखिल कामत करीब एक दशक बाद और अरबपति बनने के बाद अपना घर खरीदकर समझदार बन गए हैं.
एक अन्य एक्स यूजर ने पोस्ट किया कि निखिल कामत कभी घर खरीदने के बजाय किराए पर रहने की वकालत किया करते थे, अब उन्होंने अपना खुद का घर खरीद लिया है.
एक यूजर ने तो कहा- 'आप तो वकालत करते थे कि मकान खरीदने से बेहतर किराए पर रहना है, लेकिन अब आपने खुद ही एक मकान खरीद लिया. ऐसा लगता है कि आपकी 'किराए पर मकान लेने' की सलाह केवल गरीब लोगों के लिए थी, जबकि आप एक अरबपति होने के फायदों का मजा लेना चाहते हैं!'
एक ने लिखा, 'निखिल कामथ ने घर खरीदने के बजाय किराए पर लेने की वकालत करने के बाद यू-टर्न लिया और घर खरीद लिया। वह हर उस व्यक्ति को गुमराह कर रहे हैं, जिसने उनके पॉडकास्ट पर उनकी सलाह सुनी।'
एक और यूजर ने लिखा, 'निखिल कामथ वही इंसान हैं जो काफी लंबे वक्त तक इस बात की वकालत करते रहे कि कैसे किराए का घर सबसे अच्छा है, केवल मूर्ख लोग ही घर खरीदते हैं। अब उन्होंने भी मकान खरीद लिया है। यह उन सभी के लिए एक सबक जैसा है जो उनकी या किसी अन्य फाइनेंस ब्रो की बात सुनते हैं और अपने रियल एस्टेट के फैसले बकवास रील्स के आधार पर लेते हैं.'
04:02 PM IST