Shark Tank India में जब पहुंचे ये 5 Startup, तमाम जज की कंपनियों को दे रहे थे सीधी टक्कर, एक को मिला पूरी कंपनी बेचने का ऑफर
Written By: अनुज मौर्या
Sun, May 12, 2024 05:07 PM IST
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आपने कई ऐसे स्टार्टअप (Startup) देखे होंगे, जिनकी कंपनी काफी हद तक वहां बैठे जज की कंपनियों से मिलती जुलती थीं. आसान भाषा में कहें तो ये वो पल था जब शार्क टैंक के मंच पर शार्क की कॉम्पटीटर कंपनी ही पहुंच गई. ऐसा एक दो बार नहीं, बल्कि 5 बार हुआ. आइए जानते हैं कब-कब शार्क टैंक में पहुंचे जज की कंपनियों को टक्कर देने वाले स्टार्टअप.
1/5
1- Hammer
जब हैमर अपने प्रोडक्ट लेकर शार्क टैंक इंडिया के मंच पर पहुंचे, तो वहां कंपनी के फाउंडर रोहित नंदवानी की आंखों में अमन गुप्ता से एक डर साफ देखा जा सकता था. अमन गुप्ता ने इसी एपिसोड में कहा था कि हर इंडस्ट्री में एक ही गुंडा हो सकता है और इसके गुंडे हम हैं. उन्होंने ऑफर भी दिया था कि फाउंडर अपनी कंपनी अमन गुप्ता को बेच दे. हैडफोन, स्मार्टवॉच, स्मार्टब्रश बनाने वाली कंपनी हैमर के फाउंडर रोहित इस पर एक बार के लिए राजी भी हो गए. अमन गुप्ता ने 1 करोड़ रुपये में अपनी कंपनी बेचने का ऑफर दिया. वहीं अश्नीर ग्रोवर और अनुपम मित्तल ने 25 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया. आखिरकार हैमर ने अपनी कंपनी की 40 फीसदी इक्विटी 1 करोड़ रुपये में अमन गुप्ता को बेच दी.
2/5
2- Recode
कॉस्मेटिक्स का ये स्टार्टअप शार्क टैंक में आया तो शार्क के मुंह से तुरंत निकला हैमर-2. यानी हैमर की तरह यह भी ऐसा स्टार्टअप है, जो एक शार्क विनीता सिंह का कॉम्पटीटर है. रीकोड के फाउंडर हैं लुधियाना से आए धीरज बंसल और राहुल सचदेवा. फाउंडर्स ने 1 फीसदी इक्विटी 1 करोड़ रुपये में ऑफर की. अमन गुप्ता को उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी नहीं लगी. विनीता बोलीं कि उन्होंने इस ब्रांड का नाम भी नहीं सुना अब तक. फाउंडर्स ने बताया कि शुगर भी रीकोड को फॉलो करता है. पीयूष को ब्रांडिंग खास नहीं लगी. अमन और नमिता ने ये कहते हुए इन्वेस्ट नहीं किया, क्योंकि वह अपने किसी दोस्त (विनीता सिंह) की कॉम्पटीटर कंपनी में निवेश नहीं करना चाहते. विनीता को लगा कि इसका मार्केट काफी छोटा है और कॉम्पटीटर है, इसलिए उन्होंने पैसे नहीं लगाए. वहीं अनुपम को चीजें ठीक से समझ ही नहीं आईं, जिसके चलते वह भी डील से बाहर हो गए.
TRENDING NOW
3/5
3- House Of Beauty
हाउस ऑफ ब्यूटी की फाउंडर विभूति अरोड़ा ने अपने स्टार्टअप की 5 फीसदी इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. कंपनी के प्रोडक्ट सीधे-सीधे विनीता सिंह के स्टार्टअप के लिए कॉम्पटीशन थे. वहीं विभूति अरोड़ा की खास बात ये है कि वह फेस योगा टीचर हैं और आयुष से सर्टिफाइड भी हैं. विनीता सिंह ने कहा कि आपके स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग बहुत खराब है. यह एक प्रॉफिटेबल स्टार्टअप था, लेकिन फाउंडर्स ने इसमें निवेश नहीं किया.
4/5
4- Intense Focus
यह एक आईवीयर बनाने वाला स्टार्टअप है, जिसके को-फाउंडर हैं मनीष चौहान. यह स्टार्टअप पीयूष बंसल के लेंसकार्ट को सीधी टक्कर देने वाला स्टार्टअप है या यूं कहें कि यह लेंसकार्ट का कॉम्पटीटर है. पीयूष बंसल ने कहा कि इनके चश्मे महंगे हैं, क्योंकि वहां मीडिएटर हैं, जबकि लेंसकार्ट में ऐसा नहीं है. मनीष ने कहा कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनमें वह लेंसकार्ट से भी आगे हैं. फाउंडर की कुछ बातों पर शार्क ने उन्हें करेक्ट भी किया, ऐसा लगा जैसे फाउंडर कुछ चीजों को लेकर कनफ्यूजन में थे या यूं कहें कि वह अपनी बात समझा नहीं पाए. अजहर इकबाल ने कहा कि आप दूसरों की बातें नहीं सुन रहे हो, जो मुझे ठीक नहीं लगता. पीयूष ने कहा कि आप बार-बार 'मैं' बोल रहे हो, जिसे आपको हम पर ले जाना होगा.
5/5