सिर्फ एक Idea बना सकता है आपको बिजनेसमैन! कारोबार शुरू के लिए ऐसे मिलेगा पैसा
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, May 01, 2020 05:18 PM IST
क्या आप Business शुरू करना चाहते हैं? आपके पास अच्छा Business Idea भी है? लेकिन काम शुरू करने के लिए जरूरी पूंजी (Capital) नहीं है तो यह खबर आपके काम की है. MSME मिनिस्टर नितिन गडकरी ने एक ऐसे Portal की शुरुआत की है, जो Entrepreneur की मदद करेगा. इसमें Innovators को खास तवज्जो मिलेगी. लोग इस पोर्टल पर जाकर अपने Idea अपलोड कर सकते हैं.
1/5
Idea, Innovation और Research
2/5
चीन को चित करने की तैयारी
TRENDING NOW
3/5
कैसे करें अप्लाई
4/5
'साथी' डैशबोर्ड राह करेगा आसान
उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक ऐसी ही पहल शुरू की है. कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह बचाव के लिए प्रदेश सरकार लॉकडाउन खोलने को लेकर गहन मंथन में है. हलांकि 3 मई से सरकार ग्रीन और औरेंज जोन में उद्योग खोलने की तैयारी में लग गई है. उद्योगों को चलाने का रास्ता आसान हो इसके लिए 'MSME साथी' नाम का एक डैशबोर्ड बनाया जा रहा है.
5/5