मेंटल हेल्थ से जुड़े इस Startup ने जुटाई 45 लाख रुपये की Funding, जानिए कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मेंटल हेल्थटेक स्टार्टअप BetterSpace ने प्री-सीड फंडिंग राउंड किया है. इसके तहत कंपनी ने 45 लाख रुपये की फंडिंग उठाई है. इस फंडिंग का नेतृत्व किया है एक्सीलरेटर PedalStart ने.
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मेंटल हेल्थटेक स्टार्टअप BetterSpace ने प्री-सीड फंडिंग राउंड किया है. इसके तहत कंपनी ने 45 लाख रुपये की फंडिंग उठाई है. इस फंडिंग का नेतृत्व किया है प्रमुख स्टार्टअप कम्युनिटी-बिल्डर और एक्सीलरेटर PedalStart ने. इससे पहले ये स्टार्टअप बूटस्ट्रैप्ड था.
कंपनी को मिली फंडिंग का इस्तेमाल ये स्टार्टअप अपनी मौजूदा ऑफ़लाइन और ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ गेम और टूलकिट से युक्त एक नई उत्पाद श्रृंखला विकसित करने में करेगा. साथ ही यह स्टार्टअप मार्केटिंग और ब्रांड की पहुंच को बढ़ाने और अन्य रणनीतिक क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाने की दिशा में काम करेगा.
फंडिंग पर बात करते हुए BetterSpace के को-फाउंडर और डायरेक्टर Shivli Shrivastava & Abhilash Shrivastava ने कहा, "हमें यह खुशी है कि हम अपने प्री-सीड राउंड की घोषणा कर रहे हैं जो पेडलस्टार्ट के नेतृत्व में हुआ है. यह बेटरस्पेस की यात्रा में एक रोमांचक पल है. इस राउंड के माध्यम से जुटाए गए फंड न केवल हमारी छोटी अवधि की पैसों की जरूरत को पूरा करने में मदद करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हम स्थिर, सतत विकास में आगे बढ़ें. हम उन निवेशकों की अत्यंत आभारी हैं जिन्होंने हम पर अपना विश्वास रखा है और हमारे मिशन और उद्देश्य को पूरा करने में सहायक बने हैं. हम एक ऐसी दुनिया बना रहे हैं, जहां हर किसी को उनकी पृष्ठभूमि या स्थान के बावजूद उच्च गुणवत्ता वाले मानसिक स्वास्थ्य का अधिकार हो."
TRENDING NOW
PedalStart के को-फाउंडर्स Manas Pal और Aditya Darolia ने कहा, “हमारे जैसे देश में जहां मानसिक स्वास्थ्य विकारों का बढ़ता बोझ एक गंभीर चिंता उत्पन्न कर रहा है, वहां प्रेसिंग, वास्तविक जीवन से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियों को हल करने में प्रौद्योगिकी का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक हो गया है. बेटरस्पेस इसे करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम बेटरस्पेस के लिए हमारे जारी रखे गए समर्थन को बढ़ाने की उम्मीद करते हैं ताकि उन्हें एक बड़े स्केल पर सकारात्मक सामाजिक प्रभाव बनाने की क्षमता मिले."
बेटरस्पेस 2022 में पेडलस्टार्ट के 'जीरो से वन' कोहोर्ट का हिस्सा था (यह कार्यक्रम शुरुआती लेवल के स्टार्टअप्स का समर्थन करता है). पेडलस्टार्ट के साथ जुड़े होने पर, Shivli Shrivastava ने कहा, "हमारे कोहोर्ट में शामिल होने के बाद से ही, पेडलस्टार्ट हमारे लिए मूल्यवान समर्थन और मेंटरशिप का स्थायी स्रोत रहा है और बेटरस्पेस के लिए महत्वपूर्ण निर्णयों का एक हिस्सा भी है."
2020 में अपनी स्थापना के बाद से इस स्टार्टअप ने अब तक स्कूलों, अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों, कॉर्पोरेट कार्यालयों आदि में 5000 ऑफ़लाइन सेशन की सुविधा दे चुका है. इससे पूरे भारत में 2 लाख से अधिक लोगों (बच्चों और वयस्कों दोनों सहित) के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उसके अलावा, बेटरस्पेस ने पहले ही अपना मोबाइल एप्लिकेशन, और अन्य स्व-गति उत्पाद और टूलकिट विकसित किए हैं जो मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.
08:41 PM IST