Medulance ने जुटाए करीब ₹25 करोड़, Shark Tank India के अमन गुप्ता और नमिता थापर ने भी किया है निवेश
आपात स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मेडुलेंस (Medulance) ने ‘सीरीज ए फंडिंग राउंड’ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ‘सीरीज ए फंडिंग’ एक स्टार्टअप (Startup) द्वारा पूंजी जुटाने की प्रक्रिया के चरणों में से एक है.
आपात स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मेडुलेंस (Medulance) ने ‘सीरीज ए फंडिंग राउंड’ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ‘सीरीज ए फंडिंग’ एक स्टार्टअप (Startup) द्वारा पूंजी जुटाने की प्रक्रिया के चरणों में से एक है. इस वित्त पोषण (Funding) चक्र का नेतृत्व अल्केमी ग्रोथ कैपिटल ने किया.
इसमें डेक्सटर कैपिटल, अमन गुप्ता और नमिता थापर जैसे प्रमुख निवेशकों की भी भागीदारी देखी गई. मेडुलेंस ने एक बयान में कहा, इस राशि का इस्तेमाल आपात प्रबंधन प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश भर में कंपनी की उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रणव बजाज ने कहा, ‘‘यह वित्त पोषण मेडुलेंस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. अपने निवेशकों के समर्थन से हम अपने परिचालन को बढ़ाने और पूरे भारत में आपात स्वास्थ्य देखभाल के मानकों को और ऊपर उठाने के लिए तैयार हैं.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना अगले 15-18 महीने में देश के 1,000 से अधिक शहरों में विस्तार करने की है. मेडुलेंस के पास वर्तमान में 10,000 एम्बुलेंस और 1000 स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं.
01:35 PM IST