कभी देखी है महिंद्रा की साइकिल, कीमत है सिर्फ 1.35 लाख रुपये!
महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र का जाना पहचाना नाम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिंद्रा भारी वाहन, फोर व्हीलर और बाइक के साथ ही साइकिल भी बनाती है.
महिंद्रा की ई-बाईक genZe फिलहाल अमेरिकी बाजार में उपलब्ध है.
महिंद्रा की ई-बाईक genZe फिलहाल अमेरिकी बाजार में उपलब्ध है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र का जाना पहचाना नाम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिंद्रा भारी वाहन, फोर व्हीलर और बाइक के साथ ही साइकिल भी बनाती है. हालांकि ये साइकिल फिलहाल अमेरिकी बाजार में उपलब्ध हैं.
अमेरिका में महिंद्रा की साइकिल genZe ब्रांड नाम के साथ बेची जाती हैं और इनकी कीमत 1.35 लाख रुपये तक है. गौरतलब है कि भारत में महिंद्रा की बाइक इससे कहीं सस्ती हैं. हालांकि ये साइकिल कई खूबियों से लैस हैं. कंपनी ने 100 सीरिज ई-बाइक्स, 200 सीरिज ई-बाइक्स और 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में उत्पाद तैयार करती है. इन ई-बाइक्स की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 1.35 लाख रुपये तक है.
क्या है खासियत
ये साइकिल शहरी इलाकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, इनसे कोई प्रदूषण नहीं होता. इसका डिजाइन सिलिकॉन वैली में तैयार किया गया है और एसेंबलिंग अमेरिका की मोटर सिटी में होती है. इन साइकिल को ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टोमाइज करके भी खरीद सकते हैं. कंपनी की बेवसाइट के मुताबिक ये साइकिल जीपीएस टेक्नॉलॉजी से लैस हैं और इसे जेनजी ऐप के जरिए चार्ज किया जा सकता है.
TRENDING NOW
इन साइकिलों में बैटरी लगी हुई है, जिसके कारण इसे चलाना बेहद आसान है. इस बैटरी पर दो साल की वारंटी भी दी जाती है. महिंद्रा ने अमेरिकी कंपनी फोर्ड के साथ गठजोड़ किया है, जिसके तहत गोबाईक के नाम से इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई जा रही है. इन साइकिल की अधिकतम रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा है.
हालांकि महिद्रा की ये ई-बाइक्स भारत में कब उपलब्ध होने में समय लगेगा क्योंकि इस बारे में कंपनी से फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है, जबकि महिंद्रा की प्रतिस्पर्धी हीरो भारत में ई-बाइक्स की पेशकश कर चुकी है.
03:37 PM IST