शादी में मिला बिजनेस आइडिया,नौकरी छोड़ शुरू किया बुटीक, जानिए इन तीन बिजनेसवुमन की सक्सेस स्टोरी
International Women's Day: आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाएं आज हर क्षेत्र में संघर्षों के बीच अपनी पहचान स्थापित कर रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए ऐसी ही कुछ बिजनेसवुमन की कहानियां.
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है. देश की आधी आबादी को बराबरी का हक दिलाने और उनकी उपलब्धियों को मनाने का ये दिन होता है. भारत में आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. वहीं, कई महिलाएं संघर्षों के बीच अपनी पहचान स्थापित कर रही है. भारत में कई महिलाओं ने बेहद साधारण परिवार से आकर एक अलग मुकाम हासिल किया है. साथ ही इन्होंने दूसरी महिलाओं के लिए एक उदाहरण भी पेश किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए ऐसी ही कुछ बिजनेसवुमन की कहानियां.
शादी से मिला बिजनेस आइडिया
हैदराबाद की विनीला ऋचा दो बुटीक की मालकिन हैं, जो पारिवारिक समारोहों, शादि, ऑफिस इवेंट्स और हल्दी जैसे विभिन्न आयोजनों के लिए डिजाइनर कॉम्बो/ट्विनिंग आउटफिट्स प्रदान करती हैं. व्यवसाय शुरू करने से पहले विनीला एक नियमित नौकरी कर रहीं थीं, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि यह काम कपड़ों को डिजाइन करने के उनके जुनून के अनुरूप नहीं है. एक शादी समारोह में लोगों ने विनीला और उनकी बेटी के ड्रेस की तारीफ की, जिसे विनीला ने खुद ही डिजाइन किया था. फिर एक दोस्त ने विनीला को अपना बुटीक शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया. विनीला ने एक कठिन निर्णय लिया, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने पति के ऑफिस के बगल में स्थित एक गैरेज में अपना बुटीक खोल लिया. शुरुआत में विनीला को अपने ससुराल वालों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें पति से सहयोग मिलता रहा.
नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस
दिल्ली की अंजलि कपड़ों के ब्रांड ‘नियक्ष’ की सह-संस्थापक हैं. उन्होंने साल 2021 में अपनी बहन के साथ ये ब्रांड शुरू किया था, जो एक फैशन डिजाइनर हैं. अंजलि को अपने बच्चे की देखभाल के लिए नौकरी छोड़नी पड़ी और वो घर पर ही रह रहीं थीं. ऐसे में उन्हें कुछ अलग करने और अलग राह चुनने का ख्याल आया. उन्होंने अपनी बहन के साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में एक बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. शुरुआत में अंजलि और उनकी बहन को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसमें महंगा किराया और उनकी निर्माण इकाई के लिए खर्च शामिल थे. उन्हें एक सस्ती नई निर्माण इकाई मिल गई, लेकिन यह उनके घर से काफी दूर थी. जिससे उनके लिए डिलीवरी चुनौती बन गई. उन्होंने डिलीवरी कंपनी उबर का सहारा लिया. व्यवसाय चलाने में आने वाली चुनौतियों के बावजूद, अंजलि अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहती हैं और बड़ी सफलता के लिए बड़े प्रयास से पीछे नहीं हटी.
हैदराबाद की सलोनी जैन
TRENDING NOW
हैदराबाद की रहने वाली सलोनी जैन दो कपड़ों के ब्रांड - 'द वोगनारी' और 'मोहा इंडिया' की संस्थापक हैं. उनके पास फैशन डिजाइन में डिग्री है और उनका पहला संग्रह लंदन फैशन वीक में प्रदर्शित किया गया था। वह मार्केटिंग, डिलीवरी और डिजाइनिंग सहित अपने व्यवसाय के सभी पहलुओं का प्रबंधन करती हैं. वह फैशन उद्योग में हर दिन होने वाले बदलाव और विभिन्न ब्रांड के कारण हमेशा ही कॉम्पिटिशन का सामना करती हैं, लेकिन ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने के जूनून के कारण सलोनी सफलता की नई कहानी गढ़ रही हैं.
09:00 AM IST