Entrepreneurs की मदद के लिए शुरू होगा BRICS Startup Forum, पीयूष गोयल ने बताई डिटेल्स
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि इस साल ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम (BRICS Startup Forum) की शुरुआत की जाएगी. इसके जरिए इन्वेस्टर्स, इनक्यूबेटर्स और आंत्रप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) के बीच बेस्ट प्रैक्टिस और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
भारत इन्वेस्टर्स, इनक्यूबेटर्स और आंत्रप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) के बीच बेस्ट प्रैक्टिस और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस साल ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम (BRICS Startup Forum) की शुरुआत करेगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने यह बात कही. ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. यह दिखाता है कि सरकार इस वक्त स्टार्टअप (Staretup) कल्चर को प्रमोट करने के लिए कितनी कोशिशें कर रही है.
उन्होंने ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की सातवीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल से देश में लगभग एक लाख स्टार्टअप का गठन हुआ है और इस कारण दिल्ली इस क्षेत्र में अन्य ब्रिक्स सदस्यों को अपना समर्थन दे सकती है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुई इस बैठक में ब्रिक्स देशों के उद्योग मंत्रियों ने एक संयुक्त घोषणा को अपनाया. मंत्रियों ने ब्रिक्स देशों के बीच डिजिटलीकरण, औद्योगीकरण, नवाचार, समावेशन और निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया.
स्टार्टअप को खुला मैदान दे रही है सरकार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सरकार स्टार्टअप (Startup) को बढ़ावा देने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा था कि सरकार स्टार्टअप को सुविधाएं देना चाहती है, ना कि नियामक बनना चाहती है. उन्होंने कहा था- 'हमारी भूमिका हमेशा एक सुविधाप्रदाता की रहेगी और मैं सरकार को इस क्षेत्र का प्रशासक या नियामक बनते नहीं देखता.' वह बोले थे कि इस ईकोसिस्टम के जो भी स्टेकहोल्डर्स यानी हितधारक हैं, वह खुद ही इसे चलाएंगे.
'सरकारें स्टार्टअप की प्रगति में बाधा नहीं बनेंगी'
पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकारें स्टार्टअप की तरफ से किए जा रहे काम की प्रगति में बाधा नहीं डालेंगी. उनके अनुसार सरकार का काम उभरते उद्यमियों को शुरुआती प्रोत्साहन देना या शुरुआती फंडिंग मुहैया कराना है. उन्होंने कहा था कि भारत में कुशल प्रतिभा वाले लोग हैं और यहां स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. इसी के साथ पीयूष गोयल ने दुनियाभर की स्टार्टअप कंपनियों को भारत आने और यहां अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया था. अब ब्रिक्स मंच के जरिए एक बार फिर से वह ब्रिक्स देशों को भारत के स्टार्टअप कल्चर के बारे में बताना चाहते हैं.
04:40 PM IST