इस हेल्थटेक Unicorn Startup ने किया Layoff का ऐलान, जानिए इस बार कितने लोग निकाले जाएंगे नौकरी से
हेल्थकेयर यूनिकॉर्न (Unicorn) प्रिस्टिन केयर (Pristyn Care) ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत लगभग 120 कर्मचारियों को नौकरी (Jobs) से निकाल दिया (Layoff) है. पिछले साल, प्रिस्टिन केयर ने कथित तौर पर सभी विभागों से 350 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था जिसमें सेल्स, टेक और प्रोडक्ट टीमों के कर्मचारी प्रभावित हुए थे.
हेल्थकेयर यूनिकॉर्न (Unicorn) प्रिस्टिन केयर (Pristyn Care) ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत लगभग 120 कर्मचारियों को नौकरी (Jobs) से निकाल दिया (Layoff) है. लगभग सभी टीमों के कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह पुनर्गठन अभ्यास 2027 में सार्वजनिक होने से पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभदायक बनने की कंपनी की योजना का हिस्सा है.
करीब 1700 कर्मचारी करते हैं काम
कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "परिवर्तन के हिस्से के रूप में, कार्यबल संरचना में समायोजन किया जाएगा, जिससे 1,700 कर्मचारियों में से 7 से 8 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनमें से अधिकांश प्रवेश स्तर और सहायक कार्यों में होंगे." इसमें कहा गया है, "ये बदलाव कंपनी की दक्षता, प्रदर्शन उत्कृष्टता और दीर्घकालिक स्थिरता के लिए आवश्यक हैं."
निकाले जा रहे कर्मचारियों को क्या मिल रहा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को उनके नोटिस पीरियड के आधार पर एक पैकेज दिया जाएगा और उनके ईएसओपी निहितीकरण में भी तेजी लाई जाएगी. स्टार्टअप ने प्रभावित श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए चिकित्सा बीमा कवरेज को अगले छह महीनों के लिए भी बढ़ा दिया है.
पिछले साल भी निकाले थे 350 कर्मचारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पिछले साल, प्रिस्टिन केयर ने कथित तौर पर सभी विभागों से 350 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था जिसमें सेल्स, टेक और प्रोडक्ट टीमों के कर्मचारी प्रभावित हुए थे. हालांकि, उस समय स्टार्टअप ने कहा था कि उसने केवल लगभग 45 कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नौकरी से निकाला है.
2023 में रेवेन्यू 45 फीसदी बढ़ा
इस बीच, प्रिस्टिन केयर ने वित्त वर्ष 2023 में 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ राजस्व में 453 करोड़ रुपये दर्ज किए. क्योंकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसका घाटा 38.2 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपए हो गया था.
09:41 AM IST