Germany की वॉटर टेक कंपनी ने किया हैदराबाद के इस Startup का अधिग्रहण, जानिए इस डील की डीटेल्स
जर्मन आंत्रप्रेन्योर Susanne Klatten के SKion GmbH की वॉटरटेक इन्वेस्टमेंट शाखा SKion Water GmbH ने हैदराबाद के स्टार्टअप Sanpure Systems Pvt Ltd में मेज्योरिटी स्टेक खरीद लिया है. यह कंपनी फार्मास्युटिकल और बायोफार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए हाई प्योरिटी वॉटर सिस्टम्स बनाने का काम करती है.
जर्मन आंत्रप्रेन्योर Susanne Klatten के SKion GmbH की वॉटरटेक इन्वेस्टमेंट शाखा SKion Water GmbH ने हैदराबाद के स्टार्टअप Sanpure Systems Pvt Ltd में मेज्योरिटी स्टेक खरीद लिया है. यह कंपनी फार्मास्युटिकल और बायोफार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए हाई प्योरिटी वॉटर सिस्टम्स बनाने का काम करती है. यह डील कितने रुपये में हुई है, उसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 9-10 मिलियन डॉलर के बीच हो सकती है.
SKion Water के सीईओ Dr. Reinhard Huebner ने कहा है कि कंपनी ने Sanpure में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी के बाकी शेयर इसके फाउंडर Basavaraj Nekar के पास हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह अधिग्रहण SKion Water का रणनीतिक विस्तार नहीं है, लेकिन इससे दोनों ही कंपनियों को मजबूती मिलेगी.
2012 में हुई थी Sanpure की शुरुआत
Sanpure की शुरुआत साल 2012 में Basavaraj Nekar ने की थी. इस फर्म का दावा है कि इसके पास फुली इंटीग्रेटेड फैसिलिटी है, जैसी भारत में चुनिंदा फर्म हैं. इसमें ऑटोमेटेड पॉलिशिंग मशीनें होने का दावा किया जा रहा है.
3600 स्क्वायर फुट में फैला है Sanpure
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Sanpure का मैन्युफैक्चरिंग एरिया करीब 3600 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. इसमें कस्टमाइज प्रोसेस इक्विपमेंट और सिस्टम्स हैं, जिनके जरिए बायोफार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और डेवलपमेंट होता है. इनके जरिए फार्मास्युटिकल्स, बायो-फार्मास्युटिकल्स, एपीआई, फूड एंड बेवरेज और सेमी-कंडक्टर्स जैसे सेक्टर्स को सेवा दी जाती है.
इस अधिग्रहण के बाद का क्या है प्लान?
अधिग्रहण के बाद कंपनी का फोकस Sanpure को अपने सॉल्यूशन के साथ इंटीग्रेट करने पर होगा. जर्मन वॉटर टेक्नोलॉजी ग्रुप का मकसद Sanpure और अन्य SKion ग्रुप कंपनियों के बीच सामंजस्य बैठाना है. इसके अलावा SKion Water चाहता है कि वह Sanpure के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एक्सपोर्ट मार्केट में भी जा सके.
11:47 PM IST