Startups के साथ मीटिंग करेंगी वित्त मंत्री, Paytm पर एक्शन के असर पर भी होगी बात, जानिए कब है बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने स्टार्टअप्स के डर और उनकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एक बैठक बुलाई है. तमाम स्टार्टअप्स की वित्त मंत्री के साथ यह बैठक 26 फरवरी को होनी है, जिसमें तमाम सेक्टर्स से जुड़े देश के स्टार्टअप शामिल होंगे.
पिछले कुछ वक्त में स्टार्टअप (Startup) से जुड़ी तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. पहले सबसे बड़ा एडटेक स्टार्टअप बायजू (Byju's) मुसीबतों में फंस गया और हाल ही में फिनटेक की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप पेटीएम (Paytm) पर रिजर्व बैंक (RBI) ने सख्त एक्शन लिया है. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने स्टार्टअप्स के डर और उनकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एक बैठक बुलाई है.
तमाम स्टार्टअप्स की वित्त मंत्री के साथ यह बैठक 26 फरवरी को होनी है, जिसमें तमाम सेक्टर्स से जुड़े देश के स्टार्टअप शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पेटीएम पर की गई सख्ती के बाद किस तरीके के असर देखने को मिल रहे हैं. वित्त मंत्री ने ना सिर्फ स्टार्टअप्स को इस मीटिंग में बुलाया है, बल्कि बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर को भी मीटिंग में बुलाया गया है.
क्या है पेटीएम का मामला?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) पर हाल ही में एक सख्त एक्शन लिया था. इसके तहत किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया गया था. बाद में इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है. सिर्फ निवेशक ही नहीं, बल्कि पेटीएम के ग्राहक भी डरे हुए हैं. यही वजह है कि पेटीएम के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
पेटीएम सीईओ ने की थी वित्त मंत्री से मुलाकात
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
केंद्रीय बैंक की तरफ से Paytm Payment Bank पर एक्शन के बाद कुछ वक्त पहले ही कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात की थी. उन्होंने निर्मला सीतारमण के सामने अपना पक्ष रखा था. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय की ओर से उन्हें इस मामले को रिजर्व बैंक के साथ मिलकर सुलझाने के लिए कहा गया था.
10:19 AM IST