इस स्नैकिंग Startup ने जुटाई ₹56 करोड़ की Funding, जानिए क्या है कंपनी की आगे की प्लानिंग
D2C स्नैकिंग ब्रांड Farmley ने हाल ही में 6.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 56 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. इस फंडिंग का नेतृत्व BC Jindal Group ने किया है.
D2C स्नैकिंग ब्रांड Farmley ने हाल ही में 6.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 56 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की है. इस फंडिंग का नेतृत्व BC Jindal Group ने किया है. इसके अलावा DSG Consumer Partners, Omnivore और Alkemi Partners जैसे कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने भी इस राउंड की फंडिंग में हिस्सा लिया है.
Farmley के को-फाउंडर आकाश शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कंपनी इस फंडिंग का इस्तेमाल इनोवेशन में किया जाएगा. साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को बढ़ाने और ब्रांड बिल्डिंग के लिए भी फंडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट इनोवेशन को आगे बढ़ाने में यह फंड बहुत ही मददगार साबित होगा. हम लोगों के स्नैकिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं.
150 करोड़ रुपये है रेवेन्यू
उन्होंने कहा कि कंपनी ने साल 2023 में 150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. अब कंपनी का एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू 300 करोड़ रुपये का हो चुका है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कुछ समय पहले ही इस कंपनी के ब्रांड अंबेसडर बने हैं.
2017 में हुई थी इस कंपनी की शुरुआत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Farmley की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. आकाश शर्मा बताते हैं कि पिछले 2 सालों में यह कंपनी करीब 400 फीसदी तक बढ़ गई है. मौजूदा वक्त में इस कंपनी के पास लगभग 100 प्रोडक्ट हैं. इसमें रोजाना इस्तेमाल होने वाले ड्राई-फ्रूट भी हैं. साथ ही कई नेचुरल डिजर्ट भी इस कंपनी के प्रोडक्ट में शामिल हैं.
BC Jindal Group के एक रीप्रजेंटेटिव ने कहा कि Farmley लोगों की हेल्थ और वेलनेस को ध्यान में रखते हुए भारत की स्नैकिंग हैबिट को री-इमैजिन करने का काम कर रहा है. इसके लिए यह स्टार्टअप हेल्दी स्नैकिंग सेगमेंट में कई डेवलपमेंट कर रहा है.
01:41 PM IST