EnBill: रिटेलर्स से लेकर कंज्यूमर्स तक... एनबिल देता है बिलिंग, बुकिंग, कैटलॉग समेत ये सर्विस
EnBill: रिटेल-फिनटेक स्टार्टअप एनबिल अपने ऐसे नए ऐप पेश की घोषणा के लिए बेहद उत्साहित है, जो पारंपरिक रिटेलरों को अपने स्थानीय ग्राहकों से जोड़ता है.
EnBill: रिटेल-फिनटेक स्टार्टअप एनबिल अपने ऐसे नए ऐप पेश की घोषणा के लिए बेहद उत्साहित है, जो पारंपरिक रिटेलरों को अपने स्थानीय ग्राहकों से जोड़ता है. भारत में छोटे एवं मझोले व्यवसायियों को युवाओं के साथ डिजिटल तौर पर जोड़ने के मकसद के साथ एनबिल व्यवसाय को आसान एवं सुविधाजनक बनाने के लिए कई सुविधाओं की पेशकश करता है.
क्या करता है एनबिल
एनबिल पारंपरिक रिटेलरों और ग्राहकों के बीच सेतु का काम करता है और वह स्थानीय दुकानों की ऑनलाइन संभावनाएं बढ़ा रहा है. यह ऐप व्यवसायियों को ग्राहकों के साथ अपने ऑफलाइन रिटेल आउटलेटों की ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने की भी अनुमति देता है, और उनके व्यवसाय को डिजिटल तौर पर प्रोत्साहित करता है. एनबिल बिलिंग, बुकिंग, प्रबंधन, डिजिटल कैटलॉग, इन्वेंट्री प्रबंधन और दुकानदार तथा ग्राहक दोनों के लिए वित्तीय लेनदेन ज्यादा आसान बनाने के लिए अन्य दुकान प्रबंधन उपकरण जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है.
अपनी फाइनेंशियल फीचर्स के अलावा, एनबिल का मकसद स्थानीय व्यवसायियों को 'लोकल दुकान, लोकल ग्राहक' प्रोग्राम के जरिये ग्राहकों के साथ जोड़ना है. यह प्रोग्राम व्यवसायियों को उनके नियमित ग्राहकों से जोड़ने और पिकअप या डिलिवरी के लिए एडवांस में ऑर्डर लेने में भी मदद करता है.
रिटेलर्स को मिलती हैं ये सुविधाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनबिल स्थानीय व्यवसायियों की सभी व्यावसायिक जरूरतों के लिए वन-स्टॉप-सॉल्युशन प्रदान कराता है. ऑनलाइन विजिबिलिटी और प्रोमो-ऑन समेत ऐप के कई फीचर्स व्यवसायियों को राजस्व बढ़ाने के लिए अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने में मददगार हैं. एनबिल पारंपरिक रिटेलरों को उनके लेनदेन के आधार पर वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है.
एनबिल भारत में पारंपरिक रिटेल बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) को डिजिटल बदलाव की दिशा में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने व्यवसायियों को ऋण मुहैया कराने की योजना बनाई है और वह उनके विकास एवं सफलता में मदद के लिए कई तरह की सहायक सेवाएं पेश करेगी.
कंपनी के बारे में
एनबिल के संस्थापक पंकज खेतान का कहना है, "हम एनबिल पेश करने और छोटे व्यवसायियों के व्यवसायों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफॉर्म महैया कराने के लिए उत्साहित हैं. हमारा लक्ष्य भारत को डिजिटली आधार पर जोड़ना और एसएमई को आधुनिक मार्केटप्लेस की राह पर बढ़ने में सहायता उपलब्ध कराना है. एनबिल में, हमारा मानना है कि पारंपरिक रिटेल सेक्टर को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों की लोकप्रियता बढ़ रही है. हालांकि हमें विश्वास है कि सही टेक्नोलॉजी की मद से पारंपरिक रिटेल क्षेत्र न सिर्फ तेजी से आगे बढ़ सकता है बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों से आगे भी निकल सकता है. यही वजह है कि हम ऐसी आसानी से इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो पारंपरिक रिटेलरों को डिजिटल युग में आगे बढ़ाएगी. हमें भरोसा है कि टेक्नोलॉजी की मदद से हम पारंपरिक रिटेल क्षेत्र के लिए सुनहरा भविष्य तैयार कर सकते हैं और सभी के लिए बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:31 PM IST