Flipkart ने लॉन्च किया नया फैशन पोर्टल SPOYL, सिर्फ इस जनरेशन के लोगों को यहां मिलेंगे कपड़े-जूते
वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अब एक और फैशन (Fashion) सेगमेंट में एंट्री मार दी है. कंपनी ने SPOYL नाम से एक फैशन पोर्टल की शुरुआत की है, जो खासकर GenZ के लिए है.
वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अब एक और फैशन (Fashion) सेगमेंट में एंट्री मार दी है. कंपनी ने SPOYL नाम से एक फैशन पोर्टल की शुरुआत की है, जो खासकर GenZ के लिए है. यानी इस पोर्टल पर GenZ के मतलब के कपड़े मिलेंगे. कंपनी के बयान के अनुसार इस पोर्टल कर 40 हजार से भी ज्यादा प्रोडक्ट लिस्ट किए जाएंगे, जिसमें वेस्टर्न कपड़े, जूते और असेसरीज भी होंगी.
क्या है GenZ?
GenZ यानी जेन ज़ी का मतलब Generation Z से है. इसके तहत वह लोग आते हैं, जिनका जन्म 90 के दशक के मध्य में या आखिर में हुआ हो. यानी कह सकते हैं 1995 के बाद जन्म लोग इसमें आते हैं. वहीं 2010 के बाद वाले लोगों के इसमें नहीं गिना जाता है.
GenZ के लिए अलग से पोर्टल क्यों किया शुरू?
GenZ के लिए अलग से पोर्टल शुरू करने की दो बड़ी वजहें हैं. पहला तो ये कि इस जनरेशन के लोग बहुत ही ज्यादा शॉपिंग करते हैं. वहीं दूसरा ये कि इस जनरेशन के युवाओं का कपड़ों का स्टाइल थोड़ा हट कर होता है. ऐसे में फ्लिपकार्ट को एक बड़ा मार्केट और मौका दिखा, जिसके चलते उनके लिए अलग पोर्टल शुरू किया. हाल ही में McKinsey की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि Gen Z को स्टाइलिश कपड़े पसंद आते हैं और वह सबसे अलग दिखना पसंद करते हैं, ना कि पहले से ही चल रहे फैशन को फॉलो करते हैं.
25 फीसदी ग्राहक हैं Gen Z
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसके फैशन कैटेगरी के सारे ग्राहकों में 25 फीसदी सिर्फ Gen Z हैं. Gen Z को इंटरनेट फर्स्ट जनरेशन भी कहा जाता है, क्योंकि वह अधिकतर चीजें ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Sandeep Karwa कहते हैं कि उनका मिशन SPOYL के साथ Gen Z की तेजी से बढ़ती जरूरतों को अच्छे से समझना और उसे पूरा करना है.
उन्होंने कहा ये वह जनरेशन है जो रोजमर्रा से जुड़े मिथकों को तोड़ते हुए आगे बढ़ना पसंद करती है. उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचेंगे. हम मानते हैं कि हर इंसान को स्टाइलिश दिखने का हक है और हमारा ये नया फैशन पोर्टल इसी मकसद को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है.
फैशन के बाजार में फ्लिपकार्ट का दबदबा
बता दें कि इस वक्त फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन फैशन की कैटेगरी में करीब 27 फीसदी बाजार पर कब्जा किया हुआ है. वहीं मिंत्रा के पास करीब 22 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा अमेजन और मीशो के पास करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं Ajio, Nykaa Fashion और अन्य के पास बाकी का मार्केट है.
12:41 PM IST